ATS ने ढाई लाख रुपए की जाली नोट के साथ युवक को दबोचा, दो हजार व पांच सौ की नोट बरामद

जाली नोट
एटीएस के हत्थे चढ़ा मुराद।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बुधवार को यूपी एटीएस की टीम के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। एटीएस ने एक युवक को जाली नोट सप्‍लाई करने के मामले में गिरफ्तार करने के साथ ही उसके पास से दो हजार व पांच सौ की करीब ढाई लाख रुपए की जाली करेंसी बरामद की है। एटीएस को जाली करेंसी सप्‍लाई करने वाले को गिरफ्तार करने में सफलता आज गाजियाबाद में मिली है। आरोपित के खिलाफ लखनऊ एटीएस के थाने मुकदमा दर्ज कर अधिकारी आगे की जानकारी जुटाने में लगें हैं।

गिरफ्तारी में शामिल एटीएस के एक अधिकारी के अनुसार एटीएस को जानकारी मिली थी कि पश्चिम बंगाल से जाली नोटों को लाकर एक गैंग उत्‍तर प्रदेश व एनसीआर में सप्‍लाई करता है। सूचना के आधार पर आज एटीएस की टीम ने गाजियाबाद रेलवे स्‍टेशन पर घेराबंदी कर मूल रूप से बिहार के कटिहार जनपद के निवासी मोहम्‍मद मुराद को धर दबोचा। तलाशी के दौरान एटीएस ने उसके पास से अच्‍छी क्‍वॉलिटी के दो हजार के सौ व पांच सौ के 99 जाली नोट बरामद करने में सफलता पायी।

गाजियाबाद में ही रखकर तस्‍करी कर रहा था मुराद

पूछताछ में पकड़े गए मुराद ने एटीएस को बताया कि वह वर्तमान में गाजियाबाद के साहिबाबाद में रहने के साथ ही पश्चिम बंगाल के मालदा से जाली नोट लाकर उत्‍तर प्रदेश व एनसीआर के इलाकों में लोगों को बेचता था।

स्‍त्रोत व गैंग के अन्‍य सदस्‍यों की तलाश

मुराद के पकड़े जाने के बाद एटीएस फिलहाल गैंग के अन्‍य सदस्‍यों के साथ ही यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पकड़ी गयी जाली मुद्रा का स्‍त्रोत क्‍या है? अधिकारियों का कहना है कि यह भी पता लगाया जा रहा है कि यूपी व एनसीआर के अलावा गैंग इन जाली नोटों को कहां-कहां और किन-किन लोगों को सप्‍लाई करता था।

यह भी पढ़ें- आखिरकार पकड़े गए कमलेश तिवारी के हत्‍यारोपित अशफाक और मोइनुद्दीन, गुजरात ATS को मिली सफलता