आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। यूपी एटीएस की टीम ने आज मुंबई एयरपोर्ट से लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक आतंकी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पकड़े गए आतंकी की पहचान उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के बांदीपुर (हथगांव) निवासी सलीम खान के रूप में की गई है। यूपी एटीएस के इंस्पेक्टर आलोक सिंह व टीबी सिंह के साथ ही महाराष्ट्र की एटीएस टीम भी मुंबई में उससे पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें- लश्कर के लिए काम करता था यूपी का आतंकी संदीप शर्मा पकड़ा गया, हड़कंप
एटीएस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले फैजाबाद से गिरफ्तार किए गए आईएसआई एजेंट आफताब को सलीम विदेश से ही निर्देश देने के साथ आर्थिक सहायता भी भेजता था। एजेंट की गिरफ्तारी के बाद शुरू हुई विवेचना में यह बात सामने आने के बाद सलीम के लिए लुक ऑउट नोटिस जारी की गई थी। जिसके आधार पर आज विदेश से लौटते ही उसे मुंबई एयरपोर्ट पर एटीएस की टीम ने धर दबोचा।
यह भी पढ़ें- ATS ने फैजाबाद से दबोचा ISI एजेंट, पूछताछ जारी
आईजी एटीएस असीम अरुण ने बताया कि 2008 में रामपुर में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले में भी सलीम का नाम सामने आया था। इस मामले में पकड़े गए कौसर और शरीफ ने एटीएस को बताया था कि सलीम ने भी उनके साथ 2007 में मुज्जफराबाद के कैंप में आतंकी ट्रेनिंग ली थी। जिसके बाद से ही एटीएस सलीम नाम के शख्स की तलाश कर रही थी।
यह भी पढ़ें- मुंबई सीरियल ब्लॉस्ट के आरोपित को ATS ने बिजनौर से किया गिरफ्तार
बताते चलें कि अभी इसी महीने उत्तर प्रदेश के ही मुज्जफरनगर निवासी संदीप शर्मा को जम्मू–कश्मीर में लश्कर के लिए काम करने के दौरान पकड़ा गया था। कुछ दिन बाद ही दूसरे आतंकी के पकड़े जाने से लश्कर को तगड़ा झटका लगा है।
यह भी पढ़ें- पकड़ा गया सैफुल्लाह का संरक्षक गौस, बेटे ने कहा जो देश का दुश्मन वह मेरा दुश्मन