मुंबई सीरियल ब्‍लॉस्‍ट के आरोपित को ATS ने बिजनौर से किया गिरफ्तार

सीरियल ब्लॉस्ट
कदीर अहमद ।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। 1993 में मुंबई में हुए सीरियल ब्‍लॉस्‍ट के मामले में आज यूपी और गुजरात की एटीएस ने एक अन्‍य आरोपित को ढ़ूढ निकला है। दो राज्‍यों की संयुक्‍त टीम ने बिजनौर जिले के नजीबाबाद से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पकड़े गए नजीबाबाद निवासी कदीर अहमद से दोनों राज्‍यों की एटीएस टीम पूछताछ कर रही है। टाडा का 55 वर्षीय आरोपित कदीर काफी समय से फरार चल रहा था।

यह भी पढ़े-  एटीएस से मुठभेड़ में मारा गया सैफुल्‍लाह, भारी मात्रा में हथियार मिले

आईजी एटीएस असीम अरुण ने बताया 1993 मे हुए मुंबई सीरियल ब्लास्ट के लिए टाइगर मेमन द्वारा सप्लाई किए गए हथियार और विस्फोटक जो जामनगर (गुजरात) मे उतरे थे, उसमे कदीर का भी रोल था।

यह भी पढ़े-  पकड़ा गया सैफुल्‍लाह का संरक्षक गौस, बेटे ने कहा जो देश का दुश्‍मन वह मेरा दुश्‍मन

कोर्ट वारंट के आधार पर कदीर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी में अहम रोल यूपी एटीएस के इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह और उनकी टीम का रहा है। फिलहाल एटीएस की टीमें उससे पूछताछ कर रही हैं। जिसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए बिजनौर के संबंधित न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड बनवाकर कदीर गुजरात ले जाया जाएगा। पूछताछ में कदीर से अहम जानकारी मिलने की उम्‍मीद है।

यह भी पढ़े- घरवालों के ठुकराने के बाद जानें क्‍या होगा सैफुल्‍लाह की लाश का…