एटीएस से मुठभेड़ में मारा गया सैफुल्‍लाह, भारी मात्रा में हथियार मिले

Saifullah encounter
सैफुल्लाह के कमरे की दीवार पर मिला खून।

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। काकोरी के हाजी कालोनी में करीब 11 घंटा चली मुठभेड़ के बाद एटीएस के जवानों ने कथित आतंकी सैफुल्‍लाह को मार गिराया। ऑपरेशन में लगी टीम को मौके से बम बनाने का सामान, आठ पिस्टल, चार चाकू, 32 बोर के 630 जिन्दा कारतूस, 71 खोखा राउण्ड, 45 ग्राम सोना, छह मोबाइल, बैंक की चेक बुक,

आईएसआईएस के झण्‍डे नुमा बैनर, एटीएम कार्ड तथा पैन कार्ड, सिम कार्ड, दो वाकी टाकी सैट, तीन पासपोर्ट, डेढ़ लाख रुपये नकद समेत अन्‍य कई चीजें मिली हैं। हालांकि एके 47 होने की सूचना गलत निकली।

isis in lucknow
कथित आतंकी के कमरे से बरामद सामान।

बीती रात लगभग तीन बजे एटीएस के आईजी असीम अरुण ने ऑपरेशन खत्‍म होने की जानकारी मीडिया को दी। पुलिस ने शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भिजवाने के साथ ही घटनास्‍थल को फिलहाल सील कर दिया है। दूसरी ओर पिता ने सैफुल्‍लाह के शव को लेने से मना कर दिया है।

यह भी पढ़े- राजधानी में देर रात तक संदिग्ध आतंकी से ATS की मुठभेड़ जारी

एटीएस और पुलिस अब सैफुल्‍लाह के साथ रह रहे उसके साथियों समेत अन्‍य संदिग्‍धों की तलाश कर रही है। सैफुल्‍लाह के ग्रुप में कुल 13 संदिग्‍ध आतंकियों के होने की बात सामने आ रही है। जिनमें से छह को कानपुर समेत अन्‍य शहरों से गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि छह अन्‍य अब भी फरार बताए जाते है।

Saifullah encounter
कमरे से मिले असलहे व अन्य सामान।

बेहद धार्मिक था सैफुल्‍लाह

सैफुल्‍लाह ने कमरे की दीवार पर भोर से लेकर रात तक की नमाज का टाइम टेबल लगा रखा था। आसपास के लोगों ने बताया कि सैफुल्‍लाह और उसके साथी टाइम से नमाज पढ़ते थे। इसके अलावा उसने खाना बनाने का समय भी तय कर रखा था। उसके टाइम टेबल के कुछ अरबी शब्‍दों को समझने के लिए एजेंसिया विशेषज्ञों को सहारा ले रही है।