मऊ में बड़ा हादसा, सिलेंडर ब्‍लॉस्‍ट से ढहा मकान, 14 की मौत, दर्जनों घायल

मुहम्‍मदाबाद गोहना
हादसे के बाद लोगों को मलबे से निकालती जनता।

आरयू ब्‍यूरो, वाराणसी। उत्‍तर प्रदेश के मऊ जिले में सोमवार की सुबह बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। यहां की मुहम्‍मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र स्थित एक मकान में आग लगने के बाद मकान ढहने के चलते 14 लोगों की  मौत हो गयी, जबकि दर्जन भर से ज्‍यादा लोग घायल हो गए हैं।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचीं पुलिस-प्रशासन की टीम राहत व बचाव कार्य में जुट गयीं। मलबे से घायलों को निकालकर अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। भर्ती घायलों में कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं मृतक व घायलों में घरवालों के अलावा अधिकतर वो लोग भी शामिल हैं, जो आग लगने के बाद राहत व बचाव के लिए वहां पहुंचें थे।

यह भी पढ़ें- जौनपुर: गैस भरते समय ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से पांच की मौत, आधा दर्जन घायल

बताया जाता है कि वलीदपुर नगर के संगत जी के पास छोटू विश्‍वकर्मा का मकान है। आज सुबह दो मंजिला मकान के ऊपरी तल पर महिलाएं नाश्‍ता बना रहीं थीं, तभी गैस रिसाव के चलते किचन में आग लग गयी। आग लगने के बाद चीख-पुकार व मकान से धुंआ उठता देख आसपास के लोग भागते हुए वहां सहायता के लिए पहुंचें थे। तभी सिलेंडर में विस्‍फोट हो गया।

यह भी पढ़ें- पटाखें के अवैध गोदाम में विस्‍फोट से तीन की मौत, चार घायल, दूर तक बिखरे थे मांस के लोथड़े

धमाका इतना शक्तिशाली था कि छोटू विश्‍वकर्मा का मकान पूरी तरह से ध्‍वस्‍त हो गया, जबकि आसपास के भी दो मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गएं। इस दौरान मलबे व आग की चपेट में आने से आठ लोगों की घटनास्‍थल पर ही मौत हो गयी, जबकि छह अन्‍य ने अस्‍पताल पहुंचने पर दम तोड़ दिया। दिल दहलाने वाले इस हादसे के बाद इलाकें कोहराम मचा है। मामले की जांच के लिए पुलिस-प्रशासन के साथ ही एटीएस की टीम भी मौके पर पहुंचीं थी।

जनता ने जताई नाराजगी

वहीं इस हादसे के बाद क्षेत्रिय जनता पुलिस-प्रशासन व नेताओं के नजरिए के प्रति काफी नाराज दिखाई दी। लोगों का सुबह कहना था कि इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी मौके पर पुलिस व प्रशासन का कोई बड़ा अधिकारी समय पर नहीं पहुंचा। एनडीआरएफ की टीमें भी बुलाना जरूरी नहीं समझा गया। वहीं कोई बड़ा नेता व मंत्री भी सुबह नहीं आया। एक विधायक जी आए थे, लेकिन वो चुनाव प्रचार के लिए कुछ मिनटों बाद ही मौके से निकल गए।

संबंधित खबर- मऊ हादसे पर सीएम ने जताया अफसोस, अधिकारियों को दिए ये निर्देश