अब गोपनीयता के साथ महिलाओं की समस्‍या का होगा निस्‍तारण, DGP ने राजधानी में किया महिला सम्‍मान कक्ष का उद्धाटन

महिला सम्‍मान कक्ष
रिबन काटते डीजीपी ओपी सिंह साथ में नीलम सिंह।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। यूपी पुलिस ने अब महिलाओं से जुड़ी हर समस्याओं का गोपनीयता के साथ उसका निस्तारण करने की पहल कर दी है। पुसिल के इस कदम से महिलाएं अपनी गोपनीयता रखते हुए समस्याएं पुलिस से साझा कर सकेंगी। इसके लिए रविवार को राजधानी में डीजीपी ओपी सिंह ने महिला सम्मान कक्ष का उद्घाटन कर गोमतीनगर थाने के साथ ही 14 थानों में इसकी शुरुआत की।

यह भी पढ़ें- बिना हेलमेट कल से नहीं मिलेगा पेट्रोल, पुलिस भी करेगी निगरानी, पहली बार किसी SSP ने उठाया ठोस कदम

डीजीपी ओपी सिंह ने गोमतीनगर थाने में महिला सम्मान कक्ष का उद्घाटन करने के साथ ही महिला सब इंस्पेक्टर पूजा गुप्ता को प्रभारी बनाया। मीडिया से बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि इस पहल में एक महिला दारोगा और दो महिला सिपाही तैनात रहेंगे।

गोमतीनगर के साथ ही इसकी शुरुआत हजरतगंज, गोसाईगंज, नगराम, आशियाना, नाका हिण्डोला, आलमबाग, काकोरी, तालकटोरा, कृष्णा नगर, पीजीआइ, चौक, बंथरा, ठाकुरगंज, खालाबजार थानों में भी किया गया।

यह भी पढ़ें- पुलिस वीक की शुरूआत में बोले DGP जनता के साथ अच्‍छा हो पुलिस का व्‍यवहार, देखें तस्‍वीरें

इस संबंध में आइजी सुजीत पाडेय ने जानकारी देते हुए कहा कि छह माह से 50 पुलिसकर्मियों को व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है कि वह आगंतुकों से कैसे बात करें। महिला सुरक्षा रजिस्टर भी रखा गया है। आने वाले समय में 1090 से महिला सम्मान कक्ष को भी जोड़ने का काम किया जाएगा।

इस दौरान डीजीपी के साथ ही उनकी पत्‍‌नी नीलम सिंह ने भी (उत्‍तर प्रदेश पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन की अघ्‍यक्षा) रिबन काटकर सम्‍मान कक्ष का उद्धाटन किया। कार्यक्रम मेें आइजी सुजीत पांडेय, एसएसपी कलानिधि नैथानी, एएसपी नार्थ अनुराग वत्स, सीओ गोमतीनगर चक्रेश मिश्रा, सीओ गाजीपुर अमित कुमार सहित अन्‍य अधिकारी व महिला पुलिसकर्मी के अलावा ‘उम्‍मीद’ संस्‍था के संस्‍थापक बलबीर सिंह मान अन्‍य संगठनों के तमाम लोग भी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- DGP ने चारबाग में चलाया स्‍वच्‍छता अभियान, देंखे तस्‍वीरें