लखनऊ: घर पहुंचे प्रेमी ने बहस के बाद युवती की कर दी गोली मारकर हत्‍या, फिर खुद भी दे दी फिल्‍मी स्‍टाइल में जान

फिल्‍मी स्‍टाइल
घटनास्थल पर सबूत जुटाती फॉरेंसिक और पुलिस की टीम।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के हसनगंज इलाके में शुक्रवार को हुई एक घटना ने लोगों को दहला दिया। 24 वर्षीय युवती के घर पहुंचे प्रेमी ने किसी बात को लेकर हुई बहस के बाद उसके सीने में गोली मारकर हत्‍या कर दी। फायरिंग की आवाज सुन लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही युवक ने फिल्‍मी स्‍टाइल में खुद के भी सीने में गोली दागकर जान दे दी। दो गोलियां चलने की आवाज सुनकर कमरे के आसपास रह रहे लोग भागते हुए अंदर पहुंचें तो युवक-युवती की रक्‍तरंजित लाश देख उनके होश उड़ गए। इलाकाई लोगों का कहना था कि युवक व युवती एक-दूसरे को करीब तीन साल से जानते थे, युवती के शादी के इंकार करने पर आपा खोए युवक ने दो जिंदगियों का खात्‍मा कर एक प्रेम कहानी का अंत कर दिया।

वहीं इस सनसनीखेज घटना की जानकारी लगते ही स्‍थानीय पुलिस के अलावा एसएसपी कलानिधि नैथानी, एएसपी टीजी अमित कुमार, फिंगर प्रिंट व फॉरेंसिक की टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। शवों को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही पुलिस भी मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- शादी से इंकार करने पर प्रेमी ने भाई के साथ मिलकर धड़ से अलग किया था बसंती का सिर

हसनगंज पुलिस के मुताबिक मूल रूप से बस्‍ती के वाल्‍टरगंज निवासी त्रिभुवन चौधरी की बेटी वंदना चौधरी अपनी छोटी बहन अर्चना के साथ ठठेरी बाजार (डालीगंज) स्थित कमरूद्दीन के मकान में तीन महीनों से किराए का कमरा लेकर रह रही थी। बालागंज स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में वंदना एएनएम की नौकरी कर रही थी, जबकि अर्चना बीएससी की छात्रा है। आज सुबह वंदना ड्यूटी के बाद कमरे पर लौटी थी। इस दौरान उसके साथ बस्‍ती के रूधौली निवासी मदनलाल निषाद (26) भी पहुंचा था।

फिल्‍मी स्‍टाइल

इंस्‍पेक्‍टर हसनगंज ने बताया घटना के समय अर्चना कोचिंग गयी थी। वंदना और मदनलाल कमरे में अकेले थे, कुछ देर बाद वंदना कमरे के पास ही स्थित बाथरूम में नहाने पहुंची, इस दौरान वहां पड़ोसी किराएदार रेनू कपड़े धो रहीं थीं।

रेनू ने पुलिस को बताया कि वंदना नहाने की बात कह ही रही थी कि कमरे से निकला मदनलाल उसको ये कहते हुए वापस कमरे में ले गया कि पहले उससे बात कर ले फिर अपना काम करना। जिसके बाद दोनों कमरे में चले गए और कुछ ही देर बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गयी, जिसकी आवाज बाहर तक आने लगी।

यह भी पढ़ें- साथ रहने से किया मना तो प्रेमिका पर गड़ासे से हमला कर, प्रेमी ने दे दी जान

फिल्‍मी स्‍टाइल

तभी कमरे से एक गोली चलने की आवाज आती है, वो लोग कुछ समझ पाते कुछ ही पलों बाद कमरे में दूसरी गोली भी चल जाती है। गोली चलने और आसपास शोर सुनकर मकान के ऊपर रह रहे मकान मालिक कमरूद्दीन कमरे में पहुंचते हैं तो जमीन पर युवक व युवती की लाश थी, पास में ही एक तमंचा भी पड़ा था।

इंस्‍पेक्‍टर ने बताया कि मदनलाल एक साल से मुंबई में रहकर कबाड़ का काम कर रहा था। वो कल ही लखनऊ आया था, आशंका है कि युवती ने पूर्व में कोई वादा किया होगा जिसके टूटने पर युवक आज घटना को अंजाम देने की ही नियत से असलहा लेकर युवती के कमरे पर पहुंचा था।

यह भी पढ़ें- नर्सिंग की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, छह लाइन के सुसाइड नोट में लिखा सॉरी मैं कायर हूं

वहीं एएसपीटीजी अमित कुमार ने बताया कि अब तक छानबीन में सामने आया है कि युवक व युवती एक दूसरे को करीब तीन सालों से जानते थे। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की आशंका है, पुलिस अन्‍य बिन्‍दुओं पर भी जांच कर रही है।


शुरूआती पूछताछ में मृतका की छोटी बहन ने बताया है कि युवक व युवती एक-दूसरे को काफी समय से जानते थे। इसके अलावा दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गयी है। उनके बस्‍ती से लखनऊ पहुंचने पर भी कई बातें सामने आने की उम्‍मीद है। शवों को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही घटनास्‍थल से साक्ष्‍य जुटाएं गए हैं। पुलिस व फॉरेंसिक की टीम मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। कलानिधि नैथानी, एसएसपी लखनऊ

यह भी पढ़ें- कमरे में मिली पति-पत्‍नी की रक्‍तरंजित लाश, डेढ़ साल पहले की थी लव मैरिज, इन वजहों से हत्‍या-आत्‍महत्‍या व ऑनर किलिंग में उलझी पुलिस