गोमतीनगर में गलत दिशा से जा रही स्‍कूली वैन को रोडवेज बस ने मारी टक्‍कर, चार मासूम घायल, DM ने जाना भर्ती बच्‍चों का हाल, कहा चलेगा अभियान

स्कूली वैन
दुर्घटना में घायल बच्चे व अस्पताल पहुंची पुलिस।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। पुलिस-प्रशासन व प्राइवेट स्‍कूलों की मनमानी के चलते स्‍कूल जाने वाले मासूमों की जान पर लगातार खतरा बना हुआ है। सोमवार की सुबह गोमतीनगर के समतामूलक चौराहे के पास बच्‍चों को लेकर गलत दिशा से जा रही प्राइवेट स्‍कूल की वैन को बस ने टक्‍कर मार दी। दुर्घटना में चार बच्‍चों समेत गलत दिशा में वैन दौड़ाने वाला चालक भी घायल हो गया है। राहगीरों ने घायलों को सीविल अस्‍पताल में भर्ती कराने के साथ ही इसकी जानकारी पुलिस को दी है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने भी सीविल अस्‍पताल पहुंचकर भर्ती मासूमों का हाल जानने के साथ ही कहा कि स्‍कूल वैन और चालकों के लिए अभियान चलाया जाएगा।

बताया जा रहा है कि गोमतीनगर स्थित महाराजा अग्रसेन स्‍कूल की वैन (संख्‍या यूपी 32 ईयू 0906) से चालक चार बच्‍चों को लेने के बाद स्‍कूल की ओर जा रहा था। इस दौरान ड्राइवर ने लापरवाही दिखाते हुए समता मूलक चौराहे के पास वैन को गलत दिशा में दौड़ाना शुरू कर दिया। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार में रोडवेज की बस ने वैन को टक्‍कर मार दी।

यह भी पढ़ें- भदोही: स्‍कूल वैन में फटा सिलेंडर, दर्जन भर से अधिक बच्‍चे झुलसे, कई की हालत गंभीर

स्कूली वैन
दुर्घटना के बाद पलटी वैन व क्षतिग्रस्त बस।

टक्‍कर इतनी जबरदस्‍त थी कि वैन व बस क्षतिग्रस्‍त होने के साथ ही वैन सड़क पर पलट गयी। दुर्घटना के बाद वैन में सवार मासूम लहुलूहान होने के साथ रोने-चीखने लगे। जबकि घायल होने के बाद भी वैन का चालक मौके से भागने में सफल रहा। वहीं बस चालक भी वाहन को मौके पर छोड़कर भाग निकले।

इसी दौरान उधर से गुजर रहे उम्‍मीद संस्‍था के बलबीर सिंह मान व प्रियांक गुप्‍ता समेत अन्‍य ने तत्‍परता दिखाते हुए वैन में फंसे घायल मासूमों को बाहर निकालकर सिविल अस्‍पताल पहुंचाया। जहां सिर व अन्‍य जगाहों पर गंभीर चोट लगने के चलते तीन बच्‍चों को अस्‍पताल में डॉक्‍टरों ने भर्ती कर लिया, जबकि एक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।

स्कूली वैन
हाल जानने अस्पताल पहुंचें डीएम।

हाल जानने अस्‍पताल पहुंचें जिलाधिकारी, अब चलेगा अभियान

दूसरी ओर घटना का पता चलने पर सुबह जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा भी सिविल अस्‍पताल पहुंचें और घायल बच्‍चों का हाल जानने के साथ ही डॉक्‍टरों को बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए। डीएम ने मीडिया को बताया कि दुर्घटना वैनचालक की गलती से हुई है, जिसके लिए वैन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। इसके अलावा वैन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस और वैन की फिटनेस भी जांची जाएगी। साथ ही आज से अभियान चलाकर सभी स्कूली वाहनों की फिटनेस चेक कराई जाएगी और ये भी देखा जाएगा कि उनके चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस है या नहीं।

यह भी पढ़ें- कुशीनगर: ट्रेन की चपेट में आयी स्‍कूली वैन, 13 मासूमों की मौत, ड्राइवर ने लगा रखा था ईयरफोन