साक्षी मिश्रा और अजितेश को इलाहाबाद HC से राहत शादी को बताया वैध, वकील का दावा अजितेश के साथ की गई मारपीट

इलाहाबाद हाई कोर्ट
साक्षी मिश्रा और अजितेश।(फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ/प्रयागराज। बरेली जिले के बिथरी चैनपुर से भाजपा विधायक राजेश कुमार मिश्रा की बेटी साक्षी और उसके पति अजितेश ने शादी के बाद सुरक्षा की गुहार लगायी थी, जिसपर सोमवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई के बाद दोनों कोर्ट ने बड़ी राहत दे दी है। कोर्ट ने उनकी शादी को वैध करार देने के साथ ही इस जोड़े को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए पुलिस को आदेश दिया है।

मामले की सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट ने शादी को लेकर पेश किये गये साक्ष्यों को सही माना है और शादी के फर्जी प्रमाणपत्र होने से इनकार किया है। दोनों को बालिग बताते हुए कोर्ट ने कहा कि दोनों पति-पत्‍नी की तरह रह सकते हैं।साक्षी और अजितेश की शादी वैद्य है। साथ ही कोर्ट ने साक्षी के विधायक पिता राजेश मिश्रा को कड़ी फटकार भी लगाने का काम किया।

यह भी पढ़ें- PM मोदी को पत्र लिख हाई कोर्ट के जज ने नियुक्ति को लेकर लगाए गंभीर आरोप, कहा जातिवाद व वंशवाद से बुरी तरह ग्रस्‍त है न्‍यायपालिका

वहीं दोनों के वकील का कहना है कि सुबह कोर्ट परिसर में पेशी के दौरान अजितेश के साथ कथित तौर पर मारपीट हुई। उनके वकील ने कहा कि सिर्फ अजितेश को पीटा गया है। किसने पीटा इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन इससे यह जरूर साफ हो गया कि दोनों की जान को खतरा है। बताया जा रहा है कि हाई कोर्ट परिसर में अजितेश के साथ हुई मारपीट मामले में कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया और अधिकारियों को तलब किया। हालांकि जिले के एसएसपी अतुल शर्मा ने मारपीट की घटना को नकार दिया है।

सीएम योगी ने मांगी रिपोर्ट

यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले में दखल दिया है। उन्होंने अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। जानकारी के अनुसार मुख्‍यमंत्री यह जानना चाहते हैं कि कहीं ये राजनीतिक साजिश तो नहीं है। आपको बता दें कि दो विधायकों की बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं है जिसमें मामले का जिक्र है।

मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व साक्षी ने एक वीडियो जारी किया था जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें उन्‍होंने कहा कि अपनी मर्जी से शादी की है, जिसके बाद परिवार के लोग उसका पीछा कर रहे हैं। यदि हम उनके हाथ आ गये तो हमें वे मार देंगे। साक्षी ने दूसरा वीडियो भी सोशल मीडिया में शेयर किया, जिसमें वह कहती नजर आ रहीं हैं कि मैंने सिंदूर फैशन में नहीं लगा रखा है। मैंने सच में शादी कर ली है। मेरे पति के परिवार को परेशान करना बंद करें। अपने पिता से वह कहती हैं कि आप राजनीति करें, अपनी सोच बदलें और मुझे आजाद रहने दें। वह आगे कहती है कि बरेली के सांसद-विधायक और मंत्री जो मेरे पिता का सहयोग कर रहे हैं, वह ऐसा करना बंद करें

यह भी पढ़ें- लखनऊ सहित प्रदेश भर में बढ़ते प्रदूषण पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, CPCB के सचिव को किया तलब