इन मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे इलाहाबाद हाई कोर्ट के अधिवक्ताओं ने CM योगी से की मुलाकात

इलाहाबाद हाई कोर्ट
सीएम योगी से मुलाकात करते प्रतिनिधिमंडल।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। इलाहाबाद हाई कोर्ट के वकीलों ने हड़ताल खत्म कराने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात की। रविवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे हाई कोर्ट अधिवक्ताओं के आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से उनके आवास पर बातचीत की, जिसमें सीएम योगी ने मामले के जल्द से जल्द निस्तारण का आश्‍वासन दिया।

मिली जानकारी के अनुसार हाई कोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद के अध्यक्ष राकेश पाण्डेय के नेतृत्व में वकीलों का आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज पांच कालीदास मार्ग पर सीएम आवास पहुंचा। जहां उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री से बातचीत की, जिसके बाद सीएम ने उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें- जनता दरबार में फरियादियों की समस्‍या सुन, अधिकारियों से बोले CM योगी, नहीं होगी लापरवाही बर्दाश्‍त

सीएम योगी से मुलाकात के दौरान कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और इलाहाबाद के रहने वाले हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट व वेस्ट बंगाल के पूर्व गवर्नर केशरीनाथ त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

यह है मामला

बता दें कि यूपी के प्रस्तावित शिक्षा सेवा अभिकरण को प्रयागराज में ही खोले जाने की मांग को लेकर हाई कोर्ट के वकील पिछले एक महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले एक महीने में हाई कोर्ट में कई दिन हड़ताल रही। इससे हजारों मुकदमे पेंडिंग हो गए हैं और वादकारियों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है। सीएम योगी से होने वाली बातचीत के बाद कोई नतीजा निकलने की उम्मीद मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार के मंत्रिमंडल का पहला कैबिनेट विस्तार, 23 मंत्रियों ने ली शपथ, देखें पूरी लिस्‍ट