दुर्घटना में जान गंवाने वाले शिवभक्‍तों के परिजनों को 20-20 व घायलों को पांच-पांच लाख रुपए दे योगी सरकार: अखिलेश

सामूहिक इस्‍तीफा
(फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने रविवार को पिछले दिनों जलाभिषेक कर घर लौट रहे मौधा क्षेत्र के कांवरिए की मौत पर दुःख जताया है। अखिलेश ने दुर्घटना को दुःखद बताते हुए कहा है कि कांवड़ यात्रा में शिवभक्‍तों के हताहत होने पर सरकार का नैतिक दायित्व बनता है कि उचित मुआवजा दे। अखिलेश ने योगी सरकार से मांग करते हुए कहा कि मृतकों को 20-20 लाख और गंभीर रूप से घायलों को पांच-पांच लाख  रुपए की सहायता प्रदान करें।

पूर्व मुख्‍यमंत्री ने अपने बयान में कहा कि इस बार कांवड़ यात्रा में दर्जनों शिवभक्तों की दुर्घटना में मौत हुई है। योगी सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि कैसी विडंबना है कि दिखावे के लिए भाजपा सरकार ने कांवरियों की सेवा का खूब प्रचार किया। एक पुलिस अधिकारी कांवरिए का पैर दबाते हुए दिखे तो कुछ पंखा झुलाते रहे। राज्य सरकार ने हेलीकाप्टर से कांवरियों पर पुष्प वर्षा भी की, किंतु जो कांवरिए किसी दुर्घटना के शिकार हुए उनके प्रति भाजपा सरकार ने कोई संवेदना नहीं जताई।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का योगी सरकार पर निशाना, भ्रष्‍टाचार, अपराध व बेरोजगारी का शिकार हुआ उत्‍तर प्रदेश

इतना ही नहीं सपा सुप्रीमो ने योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए कहा कि दिखावे की फूल वर्षा व तेल-मालिश से राजनीतिक लाभ उठाना और वक्त पड़ने पर सरकार का मुंह चुराना अच्छी बात नहीं है, लेकिन भाजपा अपना दोहरा चरित्र छोड़ नहीं सकती है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का बड़ा फैसला, भंग की युवा व प्रदेश समेत सभी कार्यकारिणी, ओम प्रकाश राजभर ने की सपा मुखिया से मुलाकात

अखिलेश यादव इतने पर ही नहीं रुके उन्‍होने आगे कहा कि एक ओर भाजपा विकास और सबका विश्‍वास जीतने की बात करती है तो दूसरी तरफ विनाश करने वाली नीतियां अपनाती है और समाज के बीच नफरत पैदा करने का काम करती है। जनता भाजपा की सच्चाई को भली-भांति जान गई है। समाज के एक वर्ग के प्रति दिखावटी प्रेम और दूसरे वर्ग के प्रति दहशत फैलाने की उसकी नीति रागद्वेष की ही है। लोकतंत्र में यह आचरण भाजपा को मंहगा पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री का नारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, लेकिन योगी सरकार में बेटियां ही सबसे ज्‍यादा असुरक्षित: अखिलेश