छिटपुट घटनाओं के बीच निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान संपन्न, जानें कितने प्रतिशत हुई वोटिंग

दूसरे चरण का मतदान
राजधानी के एक बूथ पर मतदान के लिए लाइन लगाएं मतदाता।

आरयू ब्यूरो,

लखनऊ। जगह-जगह ईवीएम खराब होने, हंगामे, वोटर लिस्‍ट से नाम गायब होने, मारपीट और फर्जी मतदान की सूचनाओं के बीच उत्‍तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज संपन्‍न हुआ। इस चरण में कुल 25 जिलों में वोटिंग हुई। जिसमें सूबे की राजधानी व गृहमंत्री राजनाथ सिंह का संसदीय क्षेत्र लखनऊ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी, समाजवादी पार्टी के संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव का पैतृक जिला इटावा समेत रामपुर, गाजियाबाद, नोएडा समेत अन्‍य जिले शामिल रहें। दूसरे चरण के चुनाव में 48.65 फीसदी मतदान हुआ। नगर निगमों के विपरीत नगर पंचायतों के चुनाव में अपेक्षाकृत ज्यादा वोट पड़े।

राज्य निर्वाचन आयुक्‍त एसके अग्रवाल ने मतदान के बाद प्रेसवार्ता कर बताया कि दूसरे चरण के चुनाव में मतदान के दौरान छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कहीं कोई बड़ी घटना नहीं हुई। ना कहीं बूथ कैप्चरिंग हुई और ना ही कोई ऐसा बड़ा हादसा हुआ जिसकी वजह से आयोग को पुनर्मतदान का फैसला लेना पड़े। वहीं लखनऊ समेत अन्‍य जिलों में मतदाता सूची में तमाम गड़बड़ियां होने की शिकायत आने पर राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रशासन से ब्योरा तलब करने की बात कही है। हालांकि लखनऊ और इलाहाबाद में मतदान प्रतिशत के बेहद कम रहने पर उन्‍होंने भी चिंता जाहिर की है। तमाम दावों के बाद जहां सूबे की राजधानी लखनऊ में मात्र 38.7 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं इलाहाबाद में कुल 30.47 फीसदी ही मतदाता वोट डालने बूथ तक पहुंच पाएं।

यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव के पहले चरण में हुआ 53 प्रतिशत मतदान, बदायूं में होगी दोबारा वोटिंग

राजनाथ सिंह
मतदान कर निकलते राजनाथ सिंह।

दूसरे चरण में मतदान की स्थिति सुबह से ही काफी धीमी रही। हलांकि दिन चढ़ने पर इसकी रफ्तार कुछ तेज हो सकी और दोपहर तीन बजे तक 35 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का इस्‍तेमाल किया। मतदान की शुरूआत राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त एसके अग्रवाल ने लखनऊ में वोट डालकर किया। इसके साथ ही गृहमंत्री राजनाथ सिंह व डिप्‍टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा समेत तमाम दिग्‍गजों ने अपने मत का प्रयोग राजधानी लखनऊ में किया। वहीं उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने इलाहाबाद में मतदान किया। इसके अलावा लखनऊ, वाराणसी समेत तमाम जिलों से पूरे दिन लोग वोटर लिस्‍ट में अपना नाम नहीं होने की बात कहकर हंगामा भी करते रहे।

यह भी पढ़ें- तीन चरण में होगा यूपी का निकाय चुनाव, जानें कब किस शहर में होगी वोटिंग

इनके भाग्‍य का होगा फैसला

बताते चलें कि दूसरे चरण में छह महापौर पद के लिए 42 महिलाओं समेत 83 उम्मीदवार मैदान में है। वहीं पार्षद पदों के लिए 4,344 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जबकि 51 नगर पालिकाओं के अध्यक्ष पद के लिए 638 उमीदवारों के भाग्‍य का फैसला आज वोटरो ने किया।।

यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव को लेकर अखिलेश ने अपील के साथ जनता से पूछा ये बड़ा सवाल

डॉ. दिनेश शर्मा
मतदान करने पहुंचे डॉ. दिनेश शर्मा।

यहां हुआ मतदान

दूसरे चरण में लखनऊ, सुल्तानपुर, अम्बेडकर नगर, बहराइच, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, देवरिया, बलिया, वाराणसी, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अमरोहा, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, मैनपुरी, फरूर्खाबाद, इटावा, ललितपुर, बांदा, इलाहाबाद और भदोही में मतदान हुआ।

यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव में वोट डालकर बोले योगी भाजपा के प्रत्‍याशी प्रदेश भर में हासिल करेंगे प्रचंड बहुमत