आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। नगर निकाय चुनाव के मतदान की तिथि जैसे-जैसे करीब आ रही है वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के एक दूसरे पर हमले तेज होते जा रहे हैं। इसी क्रम में आज पूर्व मुख्यमंत्री आखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तगड़ा हमला बोलने के साथ ही उत्तर प्रदेश की जनता से एक अपील भी की है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने कार्यकाल में किए गए विकास के तमाम कामों को भी गिनाया है।
जनता से सही का साथ देने की अपील करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि निकाय चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इसका परिणाम 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए भी संकेत होंगे। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि प्रदेश में 66 निकायों, 16 नगर निगमों, 202 नगर पालिका परिषदों तथा 438 नगर पंचायतों में सभासद, पार्षद अध्यक्ष तथा महापौर पद के चुनावों में मतदाताओं को तय करना है, कि वे सपा सरकार के विकास कार्यों तथा जन कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाना चाहेंगे या योगी सरकार की विकास विरोधी नीतियों को फलने-फूलने देंगे।
वादे पूरे किए
अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी का विश्वसनीय रिकार्ड है। उसने जो वादे किए उन्हें पूरा किया। शहरों के विकास को गति दी। जबकि भाजपा ने अपने अब तक के कार्यकाल में न तो एक भी चुनावी वादा पूरा किया है और नहीं जनहित की कोई योजना चालू की हैं। वह सिर्फ नफरत फैलाने और समाज को बांटने का काम लगातार कर रही है।
यह भी पढ़ें- बीजेपी के संकल्प पत्र पर अखिलेश का निशाना, कहा जारी किया है ‘छल पत्र’
मेट्रो से लेकर एक्सप्रेस-वे तक कराया शुरू
अपनी उपलब्धियों को बताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा सरकार में कानपुर, वाराणसी, वृन्दावन, मथुरा, अयोध्या, इलाहाबाद, आगरा, गाजियाबाद में कई बड़ी विकास योजनाओं को पूर्ण कराकर शहरों में सुविधाएं विकसित की गई। लखनऊ में 375 एकड़ के जनेश्वर मिश्र पार्क, जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय केंद्र एवं गोमती के किनारे रिवर फ्रंट निर्माण जैसे शानदार कार्य कराया गया। इसके अलावा मेट्रो रेल सेवा और आगरा एक्सप्रेस वे चालू कराया। पुराने लखनऊ को संवारने के अलावा साइकिल ट्रैक का निर्माण कराया कराने के साथ ही पुलिस, स्वास्थ्य, परिवहन व अन्य क्षेत्रों में तमाम काम कराएं हैं।
‘प्रधानमंत्री के झूठे वादों के चलते बनी योगी सरकार’
जबकि उत्तर प्रदेश में विधानसभा के 2017 के चुनाव के समय किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सभी किसानों की ऋण माफी की घोषणा के बहकावे में आ गये और झूठे वादों की बदौलत योगी सरकार बन गयी। उसके बाद से ही भाजपा सरकार ने राजनैतिक प्रतिशोध के कारण सपा सरकार के समय की अनेक बड़ी-बड़ी विकास की योजनाओं को बंद कर दिया गया है। जिनमें 55 लाख गरीब महिलाओं को 500 रुपए प्रतिमाह मिलने वाली पेंशन, गरीबों को लोहिया आवास के लिए 3.05 लाख रुपए दी जाने वाली योजना प्रमुख हैं।
यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव की बैठक में बोले अखिलेश सपा की उपलब्धियों को घर-घर पहुचाएं कार्यकर्ता