कुशीनगर: ट्रेन की चपेट में आयी स्‍कूली वैन, 13 मासूमों की मौत, ड्राइवर ने लगा रखा था ईयरफोन

कुशीनगर हादसा
ट्रेन की टक्कर के बाद वैन का हाल।

आरयू वेब टीम।

कुशीनगर में गुरुवार की सुबह दिल दहला देने वाला एक हादसा हो गया। ड्राइवर की लापरवाही के चलते मासूमों से भरी स्‍कूली वैन एक ट्रेन से जा टकरायी। हादसे में 13 बच्‍चों की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि करीब आधा दर्जन मासूम गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों की स्थिति को देखते हुए हादसे में जान गंवाने वालों की संख्‍या में वृद्धि की बात तय मानी जा रही है। हादसे की वजह वैन चालक के कान में ईयरफोन लगाकर वाहन चलाना सामने आयी है।

बताया जा रहा है कि कुशीनगर जिले के डिवाइन मिशन स्कूल की वैन आज सुबह करीब दो दर्जन बच्‍चों को लेकर स्‍कूल जा रही थी। ड्राइवर के कानों में ईयरफोन लगा था। वैन विशुनपुरा थाना क्षेत्र के बिना फाटक के बहपुरवा रेलवे क्रासिंग के पास पहुंची थी कि गेट मित्र समेत अन्‍य लोगों ने सीवान से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन पटरी पर आती देख चालक को आवाज देकर वैन रुकवाने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक: मुजफ्फरपुर में बोलेरो ने स्‍कूली बच्‍चों को कुचला, नौ की मौत 24 घायल

समझा जा रहा है कि ईयरफोन पर गाना सुनने या फिर किसी से बात करने की वजह से ड्राइवर ट्रेन के साथ ही उन लोगों की आवाज नहीं सुन सका और वैन पटरी पर जा पहुंची। इसी बीच सामने से आ रही ट्रेन ने वैन को जोरदार टक्‍कर मार दी। जिससे वैन के परखच्‍चे उड़े गये, जबकि उसमें सवार 13 मासूमों की मौत हो गयी। वहीं हादसे में लापरवाह ड्राइवर के भी मरने की जानकारी मिली है।

यह भी पढ़ें- कुशीनगर हादसे पर मायावती ने दुख व्‍यक्‍त करते हुए उठाएं ये सवाल

हादसे के बाद आसपास के लोगों ने भागकर बच्‍चों को वैन से बाहर निकालने के साथ ही कुशीनगर जिला अस्‍पताल पहुंचाया। जहां करीब आधा दर्जन बच्‍चों की हालत गंभीर बनी हुयी है। हादसे में जान गंवाने वाले अधिकतर मासूमों की उम्र दस साल से कम है।

कुशीनगर हादसा
मासूमों के शव देख हर कोई रो पड़ा।

परिजनों में मचा कोहराम

वहीं दर्दनाक हादसे की जानकारी लगते ही मासूमों के परिजन भागते हुए घटनास्‍थल और जिला अस्‍पताल पहुंचे। कुछ ही देर पहले हंसते-खेलते बच्‍चों को स्‍कूल के लिए रवाना करने वाले घरवालें अपने बच्‍चों की खून से सनी लाश देख हादसे पर यकीन नहीं कर पा रहे थे। उनके विलाप से आसपास के लोगों की भी आंखें नम हो गयी।

यह भी पढ़ें- एक्‍सप्रेस-वे पर रॉंग साइड से आ रही ट्रक में घुसी कारें, मासूमों समेत परिवार के छह लोगों की मौत, तीन अन्‍य घायल, देखें वीडियो

नीचे देखें हादसे में जान गंवाने वाले मासूमों की लिस्‍ट-

कुशीनगर हादसा

यह भी पढ़ें- कुशीनगर हादसा: योगी सरकार और रेलवे देगी मासूमों के परिजनों को मुआवजा, इन दिग्‍गजों ने जताया अफसोस