बदमाशों की UP पुलिस को चुनौती, बाराबंकी की मंदिर में सो रहे बुजुर्ग पुजारी पर धारदार हथियार से वारकर उतारा मौत के घाट

बुजुर्ग पुजारी

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ के पड़ोसी जिले में एक दुस्‍साहसिक वारदात को अंजाम देकर बदमाशों ने यूपी पुलिस को चुनौती दी है। टिकैतनगर इलाके के खामौली गांव स्थित एक मंदिर में सो रहे बुजुर्ग पुजारी पर बदमाशों ने धारदार हथियार से कई वारकर बेरहमी से हत्‍या कर दी है। बुधवार को घटना की जानकारी लगते ही जहां ग्रामीणों में नाराजगी फैल गयी, वहीं पुलिस महकमें में भी हड़कंप मच गया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की चार टीमें इस सनसीखेज हत्‍याकांड के खुलासे व हत्‍यारों की धरपकड़ के लिए लगाई गयी है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में प्राचीन मंदिर के पुजारी की सिर कूंचकर हत्‍या, घंटे व नकदी ले गए खूनी लुटेरे

बताया जा रहा है कि खमौली गांव स्थित हनुमान मंदिर में पिछले चार सालों से 70 वर्षीय सुरेश चंद्र चौहान पुजारी थे। सुरेश चंद्र सुमेरगंज थाना क्षेत्र स्थित भुड़ेहरी गांव के निवासी थे। सुरेश चंद्र हमेशा की तरह कल रात भी मंदिर परिसर में सो रहे थे, अंदाजा है कि इसी दौरान मौका देखकर बदमाशों ने हमला बोलकर उनकी हत्‍या कर दी होगी। रोज की तरह बुधवार सुबह ग्रामीण पूजा करने पहुंचे तो बिस्‍तर में उनकी खून से लथपथ लाश देख ग्रामीणों में सनसनी फैल गयी। सूचना लगते ही कुछ देर में स्‍थानीय पुलिस के अलावा तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घेराबंदी कर जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार के तीसरे मंत्री की कोरोना से मौत, दूसरी लहर में चार अन्‍य BJP विधायकों की भी कोविड ले चुका जान

पुलिस की जांच में पास ही स्थित एक खेत में शराब की बोतल और गिलास पाए गए हैं। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी यमुना प्रसाद ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और फोरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वॉयड की मदद ली गई है।

यह भी पढ़ें- यूपी की जेल में हुए डबल मर्डर-एनकाउंटर पर अमिताभ ठाकुर ने की न्यायिक जांच की मांग, पूर्व IPS अफसर ने मुख्तार अंसारी को लेकर भी पूछा सवाल

एसपी यमुना प्रसाद ने मीडिया से बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही। घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं। 24 घंटे के भीतर घटना का खुलासा किया जाएगा। पुलिस के दावों की हकीकत एक दिन बाद ही पता चल पाएगी, हालांकि हत्‍या को लेकर ग्रामीणों में रोष था और वह तरह-तरह की आशंकाएं जता रहे थे।