डिप्‍टी CM ने कहा, “प्रश्‍न पत्र हो चुके हैं प्रिंट, महीने के अंत तक यूपी बोर्ड की परीक्षाओं पर होगा फैसला”

यूपी बोर्ड
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना काल में परीक्षाओं को लेकर उपमुख्‍यमंत्री दिनेश शर्मा ने बुधवार को कहा कि हम पहले ही प्रश्‍न पत्र प्रिंट करा चुके हैं। प्रदेश सरकार इस महीने के अंत तक यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के आयोजन पर फैसला करेगी। डिप्‍टी सीएम ने कहा कि इंटरमीडिएट परीक्षा के आयोजन पर निर्णय कोरोना की स्थिति का विश्लेषण करने और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ चर्चा करने के बाद लिया जाएगा।

परीक्षा की तैयारी पर बात करते हुए दिनेश शर्मा ने कहा, ”हम पहले ही प्रश्‍न पत्र प्रिंट करा चुके हैं। कॉपियों के डिकोडेड सेट तैयार हो चुके हैं। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए 8513 परीक्षा केंद्र निर्धारित कर चुके हैं। हम कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। हम मुख्यमंत्री से परीक्षा के आयोजन के संबंध में चर्चा करेंगे और इस माह के अंत तक फैसला लिया जा सकता है।”

उपमुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में 90 फीसदी राज्यों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा के आयोजन पर सहमति जताई है। इन सभी का मानना है कि 12वीं कक्षा की परीक्षाएं जरूर होनी चाहिए क्योंकि उच्च शिक्षा व आगे छात्र के भविष्य में 12वीं की परीक्षा अहम भूमिका निभाती है।

यह भी पढ़ें- दिनेश शर्मा का पलटवार, जनाधार खो चुकी सपा झूठे आरोपों से कर रही जनता को गुमराह करने की कोशिश

इसके अलावा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा, ‘जब शिक्षा विभाग 12वीं कक्षा की परीक्षा की तारीख फाइनल कर लेगा, तब स्वास्थ्य विभाग यह देखेगा कि परीक्षा केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन किस तरह कराया जाए। हमने पंचायत चुनाव समेत कई कार्यक्रम कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ कराए हैं, ऐसे में हमारे लिए परीक्षा का आयोजन ज्यादा कठिन नहीं होगा।’

बता दें कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में 29,94,312 छात्र पंजीकृत हैं, इनमें 16,74,022 छात्र और 13,20,290 छात्राएं शामिल हैं। वहीं, इंटरमीडिएट की बात करें तो इस कक्षा के लिए इस साल 26,09,501 पंजीकृत हैं, इनमें 14,73,771 छात्र और 11,35,730 छात्राएं शामिल हैं। कुल मिलाकर यूपी बोर्ड में 56,03,813 छात्र पंजीकृत हैं।

यह भी पढ़ें- डिप्‍टी CM दिनेश शर्मा ने सिविल अस्‍पताल में लगवाई कोरोना वैक्‍सीन की पहली डोज, बीजेपी विधायक मिलें संक्रमित