‘भारत के मन की बात’ के वीडियो रथ को योगी ने झण्डी दिखाकर किया रवाना, जानें इसकी खास बातें

वीडियो रथों
वीडियो रथों को झंडी दिखाते योगी साथ में अन्‍य।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को प्रदेश भर में भारतीय जनता पार्टी के ‘भारत के मन की बात’ अभियान की शुरुआत की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लखनऊ से वीडियो रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। साथ ही कार्यक्रम में विपक्ष पर जोरदार हमला बोला।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में पांच साल पहले अराजकता तथा अव्यवस्था का माहौल था। यहां भ्रष्टाचार सर्वजनिक जीवन का हिस्सा बन गया था। देश में वह योजनाएं अराजकता की भेंट चढ़ गईं जो गरीबों के हिस्से में जानी होती थीं। वह बीच में फंस जाती थीं, डकैती की भेंट चढ़ जाती थीं। आज पीएम मोदी गरीबों के लिए उम्मीद का किरण बने है, लेकिन अब उन योजनाओं का सीधे गरीबों को फायदा हो रहा है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के एक करोड़ परिवारों के नि:शुल्क बिजली कनेक्शन दिया गया। चार वर्ष में यहां के गरीबों को एक-एक शौचालय दिया गया। इसके साथ 12 करोड़ को रसोई गैस के कनेक्शन दिया गया। मोदी जी ने आज पूरे भारत को एक करने का काम किया है।

यह भी पढ़ें- अमित शाह का बड़ा ऐलान, 75 साल से अधिक उम्र के नेताओं को नहीं दी जाएगी जिम्‍मेदारी

केंद्र सरकार की बढ़ाई करते हुए योगी ने आगे कहा कि मोदी जी ने बीते साढ़े चार वर्ष पहले जो वादा किया था उसे पूरा कर दिखाया है। इससे पहले की सरकार ने लोककल्याणकारी कार्य तो दूर जो श्रद्धेय अटल बिहारी जी ने शुरू कार्य शुरू किए थे उन्हें भी बंद कर दिया, लेकिन मोदी जी ने इसे बदल दिया।

सीएम योगी और जेपी नड्डा ने भाजपा कार्यालय से ‘भारत के मन की बात’ के वीडियो रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इन रथों के साथ सुझाव पेटियां भी रवाना की गई है, जिससे देश के जन-जन के मन के विचारों को संकलित किया जा सके। भाजपा उन अपेक्षाओं व सुझावों के आधार पर अपना चुनावी संकल्प पत्र तैयार करेगी।

यह भी पढ़ें- केशव मौर्या ने कहा अयोध्‍या में बनकर रहेगा राम मंदिर, भाजपा के लिए है आस्‍था का विषय

रथों को प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में ले जाया जाएगा। जहां विधानसभा प्रभारी एवं लोकसभा प्रभारी अपने क्षेत्रों में इन रथों को अधिकतम इलाकों में ले जाएंगे। सार्वजनिक जगहों पर इन रथों में लगे वीडियो से फिल्में जनता को दिखाई जाएंगी। वीडियो में केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां दिखाकर बताई जाएंगी। साथ ही पूर्ववर्ती सरकारों की गड़बडिय़ों के बारे में भी लोगों को बताया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के साथ लोकसभा चुनाव प्रभारी जेपी नड्डा व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा  अन्‍य नेता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- लखनऊ पहुंचे अमित शाह ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, बताया फोर B का मतलब