कमिश्‍नर की मां ने कहा मेरा बेटा नहीं कर सकता गलत काम, योगी का हेलीकॉप्‍टर उतरने नहीं देने पर जा रहा फंसाया

कमिश्‍नर की मां

आरयू वेब टीम। 

कोलकाता में पुलिस कमिश्‍नर राजीव कुमार के घर सीबीआइ के छापे के बाद कमिश्‍नर की मां एमडी गुप्ता ने सोमवार को एक सनसनीखेज बयान दिया है। बेटे के पक्ष में मीडिया के सामने खुलकर उतरी मां ने कहा कि मेरा बेटा ईमानदार है वो गलत काम नहीं कर सकता।

साथ ही उन्‍होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर नहीं उतरने दिया, इस वजह से ये कार्रवाई की जा रही है। एमडी गुप्ता ने आगे कहा कि उसे राजनीति के तहत फंसाया जा रहा है। अगर मेरा बेटा निर्दोष नहीं होता तो सीएम ममता बनर्जी उसके साथ क्यों आतीं।

यह भी पढ़ें- बंगाल में योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर को लैंडिंग की नहीं मिली इजाजत, मौसम को बताया गया वजह

बता दें कि कोलकाता के पुलिस कमिश्‍नर राजीव कुमार का संभल के चंदौसी में पैतृक मकान है। जहां उनकी मां एमडी गुप्ता अकेली रहती हैं। पिता आनंद कुमार चंदौसी के एमएम कॉलेज में प्रोफेसर थे। इसके बाद उनका परिवार यहीं बस गया। राजीव कुमार बंगाल के 1989 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं और इस समय कोलकाता पुलिस आयुक्‍त हैं। राजीव कुमार को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का करीबी माना जाता है।

यह भी पढ़ें- अनुमति नहीं मिलने पर योगी ने फोन से किया बंगाल रैली को संबोधित, ममता सरकार पर बोला हमला

उल्‍लेखनीय है कि रविवार को ही मुख्‍यमंत्री को पश्चिम बंगाल में रैली को संबोधित करना था, लेकिन प्रशासन ने मौसम का हवाला देते हुए उनके हेलीकॉप्‍टर को वहां आने की मंजूरी नहीं दी थी, जिसके बाद योगी ने फोन पर रैली को संबोधित करते हुए ममता सरकार पर जमकर हमला बोला था।

यह भी पढ़ें- ममता का धरना दुसरे दिन भी जारी, कहा संविधान बचाने के लिए जारी रहेगा ‘सत्याग्रह’

बताते चलें कि शारदा चिट फंड घोटाला बंगाल का एक बड़ा घोटाला है, जिसमें कई रसूखदार लोगों के हाथ होने का आरोप लगता रहा है। दरअसल पश्चिम बंगाल की चिटफंड कंपनी शारदा ग्रुप ने आम लोगों के ठगने के लिए कई लुभावन ऑफर दिए थे।

यह भी पढ़ें- ममता सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची CBI, कल होगी सुनवाई, जानें क्‍या है मामला