यूपी बार काउंसिल की पहली महिला अध्‍यक्ष की आगरा कचहरी में गोली मारकर हत्‍या, हमलावर ने खुद को भी मारी गोली

दरवेश यादव
दरवेश यादव। (फाइल फोटो)

आरयू संवाददाता, आगरा। ताजनगरी में बुधवार को दिनहदहाड़े एक बड़ी घटना हो गयी। न्यू आगरा स्थित कचहरी परिसर में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की पहली महिला अध्यक्ष दरवेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावार ने खुद को भी गोली मार ली है। ये सनसीखेज वारदात उस समय हुई जब आगरा की अधिवक्‍ता दरवेश सिंह हाल ही में अध्‍यक्ष चुने जाने के बाद कचहरी परिसर में आयोजित अपने स्‍वागत समारोह में भाग लेने पहुंची थी। दूसरी ओर दरवेश यादव को गोली मारने वाले अधिवक्‍ता की हालत भी नाजुक बनी हुई है। फिलहाल आगरा पुलिस ने शव का पोस्‍टमॉर्टम कराने के बाद रात करीब नौ बजे उसे परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस अब घटना के कारण का पता लगाने में जुटी है।

बताया जा रहा है कि स्‍वागत समारोह के बाद दोपहर करीब तीन बजे दरवेश यादव वरिष्ठ अधिवक्‍ता अरविंद कुमार मिश्रा के चैंबर में बैठी थीं। इसी दौरान वहां पहुंचे एडवोकेट मनीष शर्मा ने अपने लाइसेंसी असलहे से उन्‍हें एक के बाद एक कर तीन गोलियां मार दी, गोलियां लगते ही दरवेश वहीं गिर पड़ीं। गोली चलने पर कचहरी परिसर में हड़कंप मच गया, लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही मनीष ने खुद को भी गोली मार ली।

यह भी पढ़ें- आगरा में DGP कर रहे थे मीटिंग, मनबढ़ों ने सरेराह दसवीं की छात्रा पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग, दहले लोग

मौके पर मौजूद अधिवक्‍ता ने दोनों को उठाकर पुष्‍पांजलि अस्‍पताल पहुंचाया जहां, जांच के बाद डॉक्‍टरों ने दरवेश यादव को मृत घोषित कर दिया। जबकि हालत गंभीर होने पर मनीष का प्राथमिक उपचार करने के बाद गरुग्राम के मेदांता के लिए रेफर कर दिया। जहां मनीष की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

दीवानी परिसर में हुई हत्या के बाद बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने यूपी बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव की हत्या की निंदा की। उन्होंने अपने सदस्यों के लिए सुरक्षा की मांग की है। यूपी सरकार से उनके परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। साथ ही घटना को देखते हुए कल यानि 13 जून को पूरे यूपी में शोक दिवस का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें- राजधानी में वकील की गोली मारकर हत्‍या

वहीं दरवेश यादव की हत्या के बाद एडीजी आगरा ने मीडिया को बताया कि यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष दरवेश यादव की आगरा दीवानी परिसर में एक कार्यक्रम के दौरान उनके सहयोगी मनीष शर्मा ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारोपी ने आकर उन पर तीन गोलियां दागीं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। वहीं मनीष गंभीर रूप से घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- इलाहाबाद: वकील की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्‍या, साथियों ने फूंकी बस, घटनास्‍थल के पास से गुजरे थे DGP