आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। पुलिस के लाख दावों के बाद भी राजधानी में अपराध का ग्राफ लगातार चढ़ता जा रहा है। आईएएस अफसर अनुराग तिवारी की संदिग्ध हालात में मौत और गोमतीनगर में पड़ी डकैती जैसे संगीन मामलों को पुलिस सुलझा भी नहीं पाई थी कि आज सुबह बदमाशों ने गोसाईंगंज इलाके में घर से शौच के लिए निकले 40 वर्षीय वकील पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी।
यह भी पढ़े- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में नहीं सुलझी IAS अफसर के मौत की गुत्थी, भाई ने कहा कराई गई है हत्या
अधिवक्ता की हत्या की जानकारी मिलते ही ग्रामीण ने आक्रोशित होकर गोसाईंगंज थाने का घेराव कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाने के साथ ही किसी तरह से ग्रामीणों को शांत कराया। मृतक के भाई ने गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है़। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इंस्पेक्टर गोसाईंगंज के अनुसार स्वर्गीय अर्जुन सिंह के देहरामऊ निवासी बेटे श्रीकांत सिंह आज सुबह घर से शौच के लिए निकले थे। तभी घर से करीब चार सौ मीटर की दूरी पर बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। फिलहाल श्रीकांत को पीठ गर्दन के साथ ही चेहरे पर गोलियां मारने के बात सामने आई है। इसके अलावा धारदार हथियार से भी उनके ऊपर हमला किया गया था।
यह भी पढ़े- गोमतीनगर में रियल स्टेट कारोबारी के यहां असलहे से लैस बदमाशों ने डाली 23 लाख की डकैती
मृतक के भाई कपिल देव की तहरीर पर गांव के ही अजय सिंह, चन्द्रशेखर, श्रावण, विशाल और विकास के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है। कपिल देव ने बताया कि आरोपितों से जमीन के साथ ही बिजली का खंभा लगाने को लेकर हम लोगों का विवाद चल रहा था। दूसरी ओर पुलिस कपिल देव की ओर से दी गई जानकारी के अलावा अन्य बिन्दुओं पर भी छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़े- VIDEO: मथुरा डकैती कांड के आरोपित रंगा समेत आधा दर्जन बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार