एयर चीफ ने 12 हजार जवानों को लिखा पत्र, कहा रहें तैयार

Birendra Singh Dhanoa

आरयू वेब टीम।

भारतीय वायु सेना प्रमुख मार्शल बिरेंद्र सिंह धनोआ ने अपने 12000 अफसरों को पत्र लिखा है, जिसमें उन्‍हें शॉट नोटिस में ऑपरेशन के लिए तैयार रहने को कहा है। मिली जानकारी के अनुसार सेना प्रमुख ने अपने पत्र में वायुसेना के पास संसाधनों की कमी की ओर इशारा करने के साथ ही कई और बातों का भी जिक्र किया है।

यह भी पढ़ें-भारतीय सेना ने बदले में मार गिराए तीन जवान, बैकफुट पर आया पाकिस्तान

मार्शल बिरेंद्र ने अपने सभी अफसरों से कहा है कि बढ़ते खतरों को देखते हुए मौजूदा समय में उपलब्‍ध संसाधनों के साथ ही बड़े अभियान के लिए तैयार रहना होगा। साथ ही उन्‍होंने अपनी चिट्ठी में लिखा कि हमारे ट्रेनिंग प्रोग्राम भी इसी को ध्‍यान में रखकर चलाया जा रहा है।

खबरों की माने तो मार्शल बिरेंद्र ने अपने अफसरों को लिखी अपनी पहली चिट्ठी में वायु सेना के अंदर 33 साल बाद सेना प्रमुख की नियुक्ति में वरिष्ठता का ख्‍याल न रखे जाने पर सवाल उठाते हुए इसे पक्षपात और यौन शोषण का भी जिक्र किया है।

यह भी पढ़ें- PAK की हर ओछी हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रहा भारत: रक्षा मंत्री

जानकारों की माने तो हाल ही में पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे सीजफायर उल्लंघन और जम्मू-कश्मीर में सेना के कैंपों में किए जा रहे आतंकी हमलों की आरे इशारा करते हुए यह  पहली बार हुआ है जब वायुसेना प्रमुख ने चिट्ठी के जरिए अपनी बात अधिकारियों तक पहुंचाई है।

यह भी पढ़ें-  PAK ने नौशेरा में किया सीजफायर का उल्‍लंघन, दो नागरिकों की मौत, तीन घायल

उन्होंने अफसरों को सीमा पर बढ़ते खतरे को लेकर अगाह किया है कि सभी को तैयार रहना है किसी को भी शॉट नोटिस पर बुलाया जा सकता है।