पाक की ओर से भारत में घुस रहा था आतंकी, सेना ने मार गिराया

बटपुरा
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम।

पाकिस्‍तान अपनी नापाक हरकतों को जारी रखने से बाज नहीं आ रहा है। इसी क्रम में आज कश्‍मीर के कुपवाड़ा जनपद के माछिल सेक्‍टर में पाक की ओर से आतंकी भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सेना ने सर्तकता दिखाते हुए उसे मार गिराया।

यह भी पढ़ें- सेना ने लश्‍कर कमांडर बशीर समेत दो आतंकियों को मार गिराया, दो नागरिकों की भी मौत

बताया जा रहा है कि एलओसी की निगरानी कर रहे भारतीय सैनिकों ने नियंत्रण रेखा के निकट संदिग्ध गतिविधियां होती देख और घुसपैठियों को तत्काल चुनौती दी। जिसपर दूसरी ओर से फायरिंग शुरू हो गई। जवाबी कार्रवाई में सेना ने एक आतंकवादी को मार गिराया। फिलहाल मारे गए आतंकी की पहचान नहीं होने की बात की जा रही है।

सेना के एक प्रवक्‍ता ने मीडिया को बताया कि माछिल सेक्टर में आज घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया गया। साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि एक आतंकवादी को मारने के साथ ही अन्‍य की तलाश में सर्च ऑपरेशन भी शुरू किया गया है।

यह भी पढ़ें- कश्‍मीर में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराए तीन आतंकी

वहीं दूसरी ओर बीती रात जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से भारतीय चौकियों पर गोलाबारी की गई। पाक की इस हरकत में एक जवान घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। भारतीय सेना ने भी पाक पर मुंहतोड़ जवाबी कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें- पाक से सलाहुद्दीन का कबूलनामा, करवाएं हैं भारत में आतंकी हमले, अब निशाने पर सुरक्षा बल