कश्‍मीर में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराए तीन आतंकी

बांदीपुरा में सुरक्षाबलों
फाइल फोटो

आरयू वेब टीम।

कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल इलाके में आज सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच  मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षा बल अन्‍य आतंकियों की तलाश कर रहे हैं।

यह भी पढ़े- कश्मीर में मुठभेड़ के दौरान सेना ने मार गिराए दो आतंकी

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पुलवामा से 36 किलोमीटर दूर त्राल इलाके में सुरक्षा बलों को आतंकवादियों के होने की सुचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी शुरू कर दी। तलाशी की भनक लगते ही आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरु कर दी। जवाबी कारवाई में सुरक्षबलों ने भी गोलीबारी की। इस मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए।

यह भी पढ़े- आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों की बस पर‍ किया हमला, 7 श्रद्धालुओं की मौत

मालूम हो कि इस सर्च ऑपरेशन में सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू कश्मीर पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ के जवान शामिल हो रहे थे। आतंकियों की फायरिंग के बाद सुरक्षाबलों द्वारा जवाबी कार्रवाई की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुठभेड़ में 7-8 आतंकियों के एक दल को घेरा गया है। मारे गए आतंकियों की शिनाख्‍त के विषय में स्थानीय पुलिस ने मीडिया को बताया कि मारे गए आतंकियों के संख्या की पुष्टि शवों की बरामदगी के बाद ही की जा सकेगी। हांलाकि उन्‍होंने तीन आतंकियों के मारे जाने की पुष्‍टी की है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार मुठभेड़ हिजबुल मुजाहिद्दीन व लश्‍कर के बड़े आतंकियों से हुई है।

यह भी पढ़े- लश्‍कर के लिए काम करता था यूपी का आतंकी संदीप शर्मा पकड़ा गया, हड़कंप