दक्षिण कश्‍मीर में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, मार गिराए छह आतंकी

दक्षिण कश्मीर
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

दक्षिण कश्मीर में शनिवार की सुबह सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलवामा जिले के त्राल में सुबह ही हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने छह आतंकियों को मार गिराया है। कहा जा रहा है कि मारे गए आतंकियों में जम्‍मू-कश्‍मीर के मोस्‍ट वांटेड आतंकी जाकिर मूसा का एक साथी भी शामिल है।

यह भी पढ़ें- पुलवामा में CRPF कैंप पर फिदायीन हमला, पांच जवान शहीद, दो आतंकी भी ढे़र

पुलिस के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि आतंकियों के मौजूदगी की विशेष खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सुबह दक्षिण कश्मीर के त्राल इलाके के आरामपुरा गांव में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। अभियान के दौरान खुद को घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद मोर्चा संभालते हुए सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी की।

यह भी पढ़ें- मुठभेड़ में तीन आंतकी ढेर, एक जवान शहीद, सात नागरिकों की भी मौत, रोकी गयी इंटरनेट व रेल सेवा

वहीं आइजी स्वयं प्रकाश पाणि ने बताया कि मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गए हैं। मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं। मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके समूह का पता लगाया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में कोई भी आम नागरिक हताहत नहीं हुआ है और न ही उसकी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।

यह भी पढ़ें- जम्‍मू–कश्‍मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने ढेर किए दो आतंकी, शैक्षणिक संस्थान व इंटरनेट सेवा बंद