आरयू वेब टीम।
फौजी से आतंकी बना जहूर अहमद ठोकर शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में अपने दो साथियों के साथ मारा गया। मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है।
वहीं आतंकियों की मौत के बाद भड़की हिंसा के दौरान सेना से झड़प में सात प्रदर्शनकारियों की मौत हो गयी, जबकि दर्जनों घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कईयों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दूसरी ओर इलाके में तनाव और हिंसा बढ़ने की आशंका पर मोबाइल इंटरनेट सेवा रोकने के साथ ही बनिहाल-श्रीनगर रेल सेवा को भी अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है।
यह भी पढ़ें- J-K: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, हथियार भी बरामद
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलवामा जिले के खारपोरा स्थित सेब के एक बागान में हिज्ब के आतंकियों में शुमार जहूर ठोकर व उसके साथियों के छिपे होने की सूचना सुरक्षाबालों को मिली थी। जिसके बाद सीआरपीएफ के जवानों ने पुलिस के साथ सर्च अभियान शुरू किया था। इलाके के एक पोल्ट्री फार्म के पास पहुंचने पर वहां छिपे आतंकियों ने गोलियां चलाना शुरू कर दिया।
सेना ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। काफी देर तक गोलाबारी के बाद सुरक्षाबलों ने हिज्बुल कमांडर जहूर ठोकर सहित तीन आतंकियों को मार गिराया है। जहूर 173 टेरीटोरियल आर्मी का सदस्य था और 2016 में सर्विस रायफल के साथ भागकर आतंकी बना था। जबकि मुठभेड़ में मारे जाने वाले दो अन्य आतंकी स्थानीय बताए जा रहे हैं।
वहीं मुठभेड़ के दौरान सैन्यकर्मी सिपाही किशन और तौसिफ गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए श्रीनगर स्थित सेना के अस्पताल ले जाया गया, जहां किशन कुछ देर बार मौत हो गयी। जबकि तौसिफ का इलाज चल रहा है। दूसरी ओर तीनों आतंकियों के मारे जाने की खबर पता लगते ही प्रदर्शनकारी बेकाबू होकर सेना के जवानों पत्थरबाजी करने लगे। जिसके बाद सेना ने बल प्रयोग किया तो हालात और भी बिगड़ गए।
जिसे नियंत्रित करने के लिए सेना के जवानों को आंसू गैस के गोले, पैलेट गन और हवाई फायरिंग का भी सहारा लेना पड़ा। जिसके चपेट में बड़ी संख्या में उग्र प्रदर्शनकारी आ गए। जिसमें कम से कम सात नागरिकों की मौत हो गयी, जबकि कई दर्जन घायल बताए जा रहे हैं।
बताया ये भी जा रहा है कि झड़प में जाने गंवानों वालों में आबिद की पत्नी इंडोनेशियाई है और उसकी तीन महीने की संतान है। करीमाबाद गांव के अबिद ने इंडोनेशिया से एमबीए किया था और वह पिछले साल अपनी पत्नी के साथ घर लौटा था। वहीं झड़प में कक्षा आठ के एक छात्र की भी मौत हो गयी है।