J-K: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में हिजबुल के दो आतंकियों को किया ढ़ेर

हिजबुल मुजाहिदीन
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन से संबंधित बताए जा रहे हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि खानबल के मुनिवाद गांव में आतंकवादियों केे मौजूदगी की सूचना मिली, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने आज तड़के घेराबंदी कर सर्च अभियान शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें- J-K: पुलिसकर्मी की हत्‍या के दूसरे ही दिन सुरक्षाबलों ने लिया बदला, तीन आतंकी ढेर

सुरक्षाबल जिस समय सर्च अभियान चला रहे थे उसी समय खुद को घिरता देख आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गयी। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया है। मारे गए आतंकियों में हिजबुल का एक कमांडर भी बताया जा रहा है। वहीं  आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किये गए हैं।

यह भी पढ़ें- अमरनाथ यात्रियों को हिजबुल का संदेश, कहा श्रद्धालुओं पर हमला करना हमारा मकसद नहीं

पुलिस ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में हुई मुठभेड़ में मारे गये आतंकियों के शवों की जांच में पता चला है कि आतंकियों का संबंध आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से है। सुरक्षा के लिहाज से अनंतनाग जिले में मोबाइल, इंटरनेट सेवाओं को बाधित कर दिया गया है। साथ ही चप्पे-चप्पे पर सेना की तैनाती कर दी गयी है।

यह भी पढ़ें- JK: शोपियां में सेना ने मार गिराए दो आतंकी, झड़प में तीन नागरिक घायल