पाक की गोलाबारी में 8 भारतीयों की मौत, जवाबी कार्रवाई में 3 सैनिक ढेर, 14 चौकियां नष्‍ट

गृह मंत्रालय
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम।

पाकिस्‍तान लगातार अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाक की गोलाबारी में मंगलवार को एक ही परिवार के चार लोगों समेत आठ भारतीयों की मौत हो गई और लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाक के तीन से चार सैनिकों को ढेर करने के साथ ही उसकी चौदह चौकियों को नष्‍ट कर दिया। मरने वाले सैनिकों की संख्‍या की रात तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

सुबह सेे ही शुरू कर दी थी फायरिंग

आज सुबह से ही पाकिस्‍तान ने जम्‍मू, सांबा, पुंछ और राजोरी जनपदों के सीमा से करीब वाले इलाकों पर गोलाबारी चालू कर दी थी। सेना के एक अधिकारी के अनुसार रामगढ़ सेक्‍टर में गोलाबारी की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि एक अन्‍य व्‍यक्ति की मौत लगातार हो रहे धमाके के सदमें से हुई है। मृतकों में एक ही परिवार के राम, अभि, ऋषभ और अंजू शामिल है। इसके अलावा रविन्‍द्र सिंह और स्‍वर्ण सिंह की मौत भी गोलाबारी के चलते हुई। एलओसी के राजोरी जिले के मंजाकोट क्षेत्र में स्थित पंजगाई गांव में पाकिस्तानी मोटार्रा गिरने से सुल्ताना बेगम और उनकी बहु मकबूला बेगम की जान चली गई। दोनों को मोटार्रा का छर्रा लगा था।

खाली कराए गए सीमांत गांव, स्‍कूल हुए बंद

बीएसएफ के आला अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि पाकिस्तान ने पहले छोटे हथियारों से फायरिंग की थी। इसके बाद रामगढ़ और अरनिया सेक्टर के पांच स्थानों पर मोर्टार दागे। हम पाकिस्‍तान की हरकतों का करारा जवाब दे रहे है। सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद से पाक 60 से ज्‍यादा बार सीजफायर का उल्‍लंघन कर चुका है। सीमांत गांव खाली कराने के साथ ही आसपास के सभी स्‍कूलों को बंद करवा दिया गया है।