आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। योगी सरकार में पुलिस के लाख दावों के बाद भी राजधानी में ही अपराधी पूरी तरह से बेलगाम नजर आ रहे हैं। बीती रात गोमतीनगर थाने से कुछ सौ मीटर की दूरी पर ही असलहे व अन्य हथियारों से लैस बदमाशों ने रियल स्टेट कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर नकदी समेत करीब 23 लाख का डाका डालकर सनसनी मचा दी।
शहर की पॉश कालोनी में डकैत घंटे भर से ज्यादा समय तक तांडव मचाते रहे, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। जानकारी पाकर बाद में मौके पर अपनी टीम, डॉग स्क्वॉड व फिंगर प्रिन्ट एक्सपर्ट के साथ पहुंचे एसएसपी दीपक कुमार, एसपी नार्थ अनुराग वत्स ने छानबीन की।
यह भी पढ़े- संपत्ति के लालच में मां, बहन की हत्या के बाद शव ठिकाने लगाने ले जा रहा युवक पकड़ा गया
मिली जानकारी के अनुसार रियल स्टेट के बड़े बिजनेस मैन चमन लाल दिवाकर विवेक खण्ड 1 स्थित अपने पांच कमरों के मकान में पत्नी सुनीता, तीन बेटियों प्रिया, काजल, कोमल व पुत्र पियुष के साथ रहते हैं। बीती रात करीब दो बजे चमन लाल पत्नी के साथ सो रहे थे। तभी छत के रास्ते सीढि़यों से होते हुए करीब आधा दर्जन बदमाश उनके कमरे में घुस गए।
नींद से जागकर वह कुछ समझ पाते इससे पहले ही असलहे से लैस नकाबपोश बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लेकर चादर और घर के पर्दे से दोनों के हाथ पैर बांध दिए। जान से मारने की धमकी देते हुए बदमाशों ने दूसरे कमरे काजल और पियूष को भी इसी तरह से बंधक बना लिया।
यह भी पढ़े- रेप, हत्या की धमकी देकर BBD के प्रोफेसर के घर असलहे से लैस बदमाशों ने डाला डाका
घर के चार सदस्यों को बंधक बनाने के बाद बदमाशों ने तेजी दिखाते हुए ग्राउंड फ्लोर पर बने तीन कमरों के लॉकर आलमारी और ब्रिफकेस खंगालकर लगभग बीस लाख के गहने और तीन लाख रुपए नकद समेट कर भाग निकले। जाते-जाते बदमाश व्यापारी के दो उनकी पत्नी व बेटी समेत कुल चार मोबाइल भी लेते गए।
घर के हर कोने से वाकिफ थे डकैत, करीबी पर शक
चमन लाल के घर के उन्हीं तीन कमरों पर डकैतों ने निशाना बनाया जहां नकदी और गहने रखे थे। इसके अलावा मकान के प्रथम तल पर बने अन्य दो कमरों में वह गए ही नहीं। इससे समझा जा रहा है कि डकैती में कारोबारी के किसी जानने वाले की ही अहम भूमिका हैं। इस आशंका को देखते हुए पुलिस मल्लहौर निवासी घर के नौकर साधो राम से भी पूछताछ की। हालांकि पांच सालों से काम कर रहे साधो को चमन लाल ने बेहद सीधा और भरोसेमंद बताया है। इसके साथ ही उन्होंने घर में काम कर चुके एक अन्य नौकर के बारे में पुलिस को जानकारी दी है।
गलती से खुला रह गया था सीढि़यों का दरवाजा
चमन लाल ने बताया रोज सीढि़यों का दरवाजा बंद रहता है, लेकिन कल रात गलती से बच्चे उसे बंद करना भूल गए थे। जिसका पूरा फायदा डकैतों ने उठा लिया। हालांकि इस बिन्दु पर पुलिस दूसरे एंगल से भी जांच कर रही है।
शातिर थे बदमाश, न ज्यादा बात की और न देखने दिया हुलिया
चमने लाल के घर में करीब एक घंटे लूटपाट करने वाले बदमाश काफी शातिर थे। व्यापारी की बेटी काजल ने बताया कि बदमाश आपस में बात न के बराबर कर रहे थे। इसके साथ ही वह उनकी तरफ नहीं देखने की भी चेतावनी दे रहे थे। इसके अलावा वह चेहरा बंधा होने के बाद चाल-ढाल छिपाने के लिए घरवालों को चेहरा कंबल से ढक दे रहे थे। बदमाशों की संख्या छह से सात बताई गई है।
यह भी पढ़े- पुलिस की चेकिंग में साढ़े सात करोड़ रुपए के साथ पकड़ा गया शराब कारोबारी
बिना किसी को नुकसान पहुंचाएं बड़ी डकैती डालना था मकसद
अपने करीब एक घंटे की वारदात में बदमाशों ने शरीरिक रूप से घर के सदस्यों को न के बराबर नुकसान पहुंचाया। दहशत बनाने के लिए उन्होंने एक दो हाथ घर की मालकिन सुनीता को मारा जरूर लेकिन बाकी टाइम वह विरोध और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी ही देते रहे। एक डकैत ने घरवालों से यहां तक कहा कि नकदी गहनों का पता बताते रहो किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा।
बेटियों की शादी के लिए रखे थे गहने
चमनलाल ने बताया कि बेटियां बड़ी हो रही है। उनकी शादी के लिए काफी टाइम से गहने घर में ही जुटा रहा था। इसके अलावा पत्नी के जेवर व उनकी भी चेन अंगूठी घर में रखी थी। बदमाश सब समेट ले गए। इसके अलावा पत्नी व उनके शरीर पर मौजूद कुछ आभूषण भी उतरवाकर डकैत ले गए। कारोबारी के अनुसार डकैतों ने करीब 23 लाख रुपए की चोट पहुंचाई है।
पीडि़त के अनुसार डकैती करीब 17-18 रुपए के लाख के बीच की पड़ी है। क्षेत्र में लगे कैमरों की फुटेज के साथ ही कुछ मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल और लोकेशन निकलवाई जा रही है। इसके अलावा घर में आने-जाने वाले लोगों के बारे में भी पता किया जा रहा है। एसपी नार्थ, अनुराग वत्स