आरयू वेब टीम।
पुलिस व योगी सरकार के लिए सिरदर्द बने मथुरा में दो भाईयों की हत्या कर सर्राफा के यहां हुई भीषण डकैती में आज मथुरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुख्य आरोपितों समेत डकैती मे शामिल छह बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा। पकड़े गए बदमाशों में तीन बदमाश आपस में भाई बताए जाते है।
यह भी पढ़े- VIDEO: देखें योगी राज में राजधानी में कैसे लगे पुलिस मुर्दाबाद के नारे
मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं कुछ पुलिस वाले भी घायल हो गए हैं। पुलिस के मुताबिक रंगा-बिल्ला गैंग के सदस्यों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। पकड़े गए बदमाशों में राकेश उर्फ रंगा, चीना उर्फ कामेश, नीरज, आदित्य, आयुष और छोटू शामिल हैं। पुलिस ने डकैतों के पास से लूटे गए गहने भी बरामद किए हैं।
यह भी पढ़े- अब मोदी की काशी में चौक कोतवाली के पास आभूषण व्यापारी के यहां करोड़ों का डाका
सुबह पकड़े गए आधा दर्जन बदमाशों में से रंगा, चीना और नीरज आपस में भाई हैं। रंगा और नीरज के ऊपर एक हत्या के मामले में पहले से ही पांच-पांच हजार रुपये का ईनाम था। यह तीन साल से फरार चल रहे थे। पुलिस की माने तो इन लोगों का यहां इतना खौफ था कि वारदात के वक्त ही स्थानीय बाजार के लोग इनको पहचान गए थे, लेकिन कोई मुंह खोलने को तैयार नहीं था।
यह भी पढ़े- वीडियों में देखें तीन मिनट में थाने के पास कैसे पड़ी 13 करोड़ की डकैती
एसएसपी विनोद मिश्रा ने मीडिया को बताया कि लूट के बाद से गैंग के लोग मथुरा में ही घर बदल कर छुप रहे थे। इनको पकड़ने के लिए 60 पुलिसकर्मियों ने चौबिया पाड़ा एरिया को घेर लिया था। पुलिस ने जब इनके यहां दबिश दी तो इन्होंने घर के भीतर से ही गोली चलाई। इस मुठभेड़ में सात पुलिसकर्मी घायल हुए। बदमाशों में रंगा एवं नीरज भी घायल हुए।
दरअसल इनके घर की पोजीशन ऐसी है जहां से कोई भी करीब ढाई सौ मीटर दूर से ही नजर आ जाता है। इसलिए पहले भी ये लोग कई बार पुलिस को पहले से देखकर भाग जाते रहे हैं। इनके घर से दो-ढाई सौ घरों की छत मिली है। उसी की बदौलत एक से दूसरी छत होते हुए ये भाग जाते थे।
बता दें कि सोमवार को मथुरा के व्यस्त बाजार होली गेट से चंद कदमों की दूरी पर कोयला गली स्थित ‘मयंक चेन्से’ सर्राफा व्यापारी मयंक अग्रवाल की दुकान को लूटने करीब आधा दर्जन हथियारबंद डकैतों ने लूटपाट की थी। विरोध करने पर बदमाशों ने चार लोगों को गोली मार दी जिनमें से में दुकान मालिक विकास अग्रवाल (30) तथा डैम्पीयर नगर निवासी मेघ अग्रवाल (34) की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि दो अन्य घायल हो गए थे जिनका इलाज चल रहा है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस के साथ ही योगी सरकार पर भी प्रेशर बढ़ गया था। जनता के साथ ही व्यापारियों के गुस्से का सामना लगातार पुलिस और भाजपा की प्रदेश सरकार को सामना करना पड़ रहा था।