UP: स्‍वतंत्रता दिवस पर मंदिर परिसर में पति-पत्‍नी की सिर कूंचकर निर्मम हत्या से सनसनी

मथुरा डबल मर्डर
डबल मर्डर के बाद जांच के लिए मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी।

आरयू वेब टीम। स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। मथुरा में खेत में बने मंदिर में सो रहे पति-पत्‍नी की सिर कूंचकर हत्या कर दी गई है। आज जब बेटा चाय देने पहुंचा तो दोनों की रक्‍तरंजित लाश देख घरवालों में कोहराम मच गया, जबकि वारदात का पता चलते ही इलाके में भी हड़कंप मच गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्‍जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना हाईवे क्षेत्र के मुड़ेसी गांव की है। यहां के रहने वाले हीरालाल (75) और उनकी पत्‍नी लीलावती करीब 20 साल से खेत में मंदिर बना कर रहते थे। सोमवार रात दोनों मंदिर परिसर में ही सोए थे, लेकिन जब आज सुबह काफी देर तक उनके उठने की कोई जानकारी न लगने पर बेटा खुद ही चाय देने पहुंचा तो घटना देखकर उसकी चीख निकल गई। जहां मां की लाश चारपाई पर, जबकि बुजुर्ग पिता की लाश 20 कदम दूर पड़ी देखी। जिसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। डबल मर्डर का पता चलते ही पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। पति-पत्‍नी के सिर पर गहरे घाव मिले हैं। ऐसा लग रहा था कि दोनों की रॉड से बुरी तरह से सिर कूंचकर हत्या की गई है।

पुलिस के अनुसार नहीं हुई लूट

डॉग स्क्वायड वारदात स्थल से निकलकर खेत में तेजी से गया। आशंका है कि हत्या करने के बाद आरोपित खेत के रास्ते भागे हैं। खेत और घर के आस-पास सर्च ऑपरेशन चलाकर सुराग तलाशा गया, हालांकि कोई खास जानकारी नहीं सकी। फिहाल पुलिस ने शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टर्माटम के लिए भेज दिया। एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक, एसओजी, स्वाट सहित पांच टीमों को बुलाया। पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच के मुताबिक, दंपती से लूटपाट नहीं हुई है। क्योंकि, लीलावती के पास मौजूद पांच हजार रुपए उन्हीं के पास मिले हैं। यही नहीं, मंदिर पर रखा सामान भी सुरक्षित है।

मिलनसार थे पति-पत्‍नी

डबल मर्डर की सूचना पर आस-पास के लोग मौके पर जुट गए हैं। लोगों का कहना है कि पति-पत्‍नी मिलनसार थे। उनकी किसी से रंजिश नहीं थी। ग्रामीणों के मुताबिक, बुजुर्ग हीरा सिंह और उनकी पत्‍नी लीलावती की किसी से रंजिश नहीं थी। 20 साल पहले खेत पर ही हनुमानजी का मंदिर बनवाया था। फिर वहीं रहने लगे। बुजुर्ग दंपती के दो बेटे हैं। दोनों अपने 12 बीघा खेत की रखवाली करते थे। एक बेटा गांव में परिवार के साथ रहता है। वह सुबह-शाम खाना-पीना बनाकर दे जाता है, जबकि दूसरा बेटा कोसीकलां में रहता है। उसकी कॉस्टमेटिक की दुकान है।

यह भी पढ़ें- सामने आया जंगलराज, एक ही परिवार की तीन महिलाओं समेत छह सदस्‍यों की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, तीन अन्‍य भर्ती, Video वायरल

एसपी सिटी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज की है। अब फोरेंसिक और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। एसपी सिटी ने बताया कि हत्यारों के बारे में जानकारी की जा रही है। सोते हुए बुजुर्ग दंपती को मारने के पीछे दुश्मनी या प्रॉपर्टी विवाद हो सकता है। दोनों ही एंगल पर पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल, अब तक कोई ठोस एविडेंस नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें- यूपी: सात लाख देने के बाद भी चपरासी की नौकरी नहीं मिलने से परेशान युवक ने पत्‍नी, दो बेटी व बेटे की हत्याकर खुद भी दी जान, सुसाइड नोट से खुला ये राज