भाजपा के पूर्व मंत्री ने कानपुर में ज्‍योतिषाचार्य का अपहरण कर मांगी एक करोड़ की रंगदारी, दो साथियों समेत हुआ गिरफ्तार

जिला मंत्री सत्यम चौहान
पुलिस के शिकंजे में साथियों के साथ सत्यम चौहान व बरामद कार।

आरयू वेब टीम। मध्य प्रदेश से चमत्कारी बक्सा देखने आए ज्योतिषाचार्य और उनके चालक के अपहरण का खुलासा मंगलवार को पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में कानपुर देहात अकबरपुर निवासी भाजपा के पूर्व जिला मंत्री सत्यम चौहान समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही  36 घंटे के अंदर पुलिस ने अपहरण का पर्दाफाश करते हुए ज्योतिषाचार्य और चालक को सकुशल मुक्‍ता करा लिया है।

इस संबंध में मीडिया को जानकारी देते एसपी देहात अनुराग वत्स ने बताया कि चालक समेत ज्योतिषाचार्य का अपहरण कर उनकी पत्‍नी से एक करोड़ की फिरौती की मांग की गई थी। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और ज्योतिषाचार्य व चालक को सकुशल मुक्‍त कराया लिया। साथ ही अभियुक्‍त को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

मालूम हो कि मध्य प्रदेश के खंडवा थाना रामनगर चीरखदान ब्लाक नंबर 22 में रहने वाले सुशील तिवारी ज्योतिषाचार्य हैं और चमत्कारिक वस्तुओं को देखकर उनके बारे में जानकारी देने का दावा करते हैं।

कुछ दिन पहले कानपुर देहात के अकबरपुर निवासी भाजपा के पूर्व जिला मंत्री सत्यम चौहान ने उनसे फोन पर संपर्क किया और एक चमत्कारिक बक्सा मिलने की जानकारी दी। सत्यम ने उनसे कानपुर देहात आकर बक्सा देखने का अग्राह किया था।

यह भी पढ़ें- आखिरकार मारा ही गया दुर्दांत विकास दुबे, गाड़ी पलटने के बाद पुलिस ने किया एनकाउंटर

इसपर सुशील तिवारी अपनी कार से चालक सुनील के साथ 19 जुलाई को कानपुर देहात अकबरपुर के नबीपुर आकर सत्‍यम को इसकी जानकारी दी। आरोप है कि जिसके बाद सत्‍यम ने अपनी साथी रोहित सिंह व पंकज के साथ मिलकर उनका एक होटल में अपहरण कर लिया।

दूसरी ओर सुशील तिवारी का वहीं फोन स्विच ऑफ होने और संपर्क नहीं हो पाने के चलते मध्य प्रदेश में उनकी पत्‍नी रानी चिंतित हो गईं। इस बीच रानी के पास ज्योतिषाचार्य पति के अपहरण होने और एक करोड़ फिरौती की मांग की फोन कॉल पहुंची। फिरौती की रकम न मिलने पर जान से मारने की धमकी दी गई।

जिसके बाद रानी ने मध्य प्रदेश के रामनगर पुलिस से संपर्क किया, तो खंडवा पुलिस ने एसपी कानपुर देहात को अपहरण की जानकारी दी। पुलिस ने 36 घंटे के अंदर अपहरण का पर्दाफाश करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजने कि कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें- अब विकास दुबे के लखनऊ स्थित मकान को ढहाने की तैयारी शुरू, LDA ने की नपाई, भाई के घर पर भी सरकारी निगांह

साथ ही पुलिस ने घटना में इस्‍तेमाल दो कार व चार मोबाइल समेत अन्‍य सामान भी बरामद किया है। बरामद कार पर भाजपा का झंडा व स्‍टीकर लगा हुआ था। पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़े जाने के दौरान सत्‍यम ने पुलिस को भाजपा के नाम पर अर्दब में लेने कि भी कोशिश की थी, हालांकि पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी।

वहीं भाजपा कानपुर देहात जिलाध्यक्ष अविनाश चौहान ने मीडिया को बताया कि सत्यम चौहान को बीजेपी से एक महीना पहले ही कार्यकर्ताओं से अभद्रता करने के मामले में बाहर निकाल दिया गया था और सदस्यता भी समाप्त की जा चुकी है, मौजूदा समय में उसका पार्टी से कोई संबंध नहीं है।