फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से सहमी काशी, तहसील परिसर में ठेकेदार को बदमाशों ने गोलियों से किया छलनी

तहसील में हत्या
बदमाशों की गोलियों से ड्राइविंग सीट पर मृत ठेकेदार बब्लू सिंह।

आरयू ब्‍यूरो, वाराणसी। दुनिया के प्राचीन शहरों में शुमार काशी में बदमाशों का आतंक थमता नजर नहीं आ रहा है। पुलिस पिछली कई हत्‍याओं व लूट का खुलासा भी नहीं कर सकीं थी कि सोमवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने एक बार फिर बनारस वासियों को गोलियों की तड़तड़ाहट से सहमा दिया है।

सदर तहसील प‍रिसर में बदमाशों ने फॉच्‍यूर्नर सवार एक ठेकेदार पर गोलियां बरसाकर उसे छलनी कर दिया। इस दुस्‍साहासिक हत्या का पता चलते ही मौके पर पुलिस के तमाम अधिकारियों ने पहुंचकर छानबीन की। पुलिस ने शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही हत्‍यारों की तलाश में अपनीं टीमें लगा दी है।

बताया जा रहा है कि मूल रूप से चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के ओदरा निवासी नितेश सिंह ऊर्फ बब्‍लू सिंह सारनाथ के लोहिया नगर में परिवार के साथ रह रहे थे। बब्‍लू सिंह सरकारी विभागों में ठेकेदारी करने के साथ ही गाजीपुर-वाराणसी रूट पर अपनी बस भी चलवाते थे। उनके पिता वन विभाग में रेंजर के पद से सेवानिवृत्त हैं।

यह भी पढ़ें- फॉच्यूर्नर से जा रहे मुन्ना बजरंगी के करीबी ठेकेदार की गोमतीनगर में ताबड़तोड़ फॉयरिंग कर हत्या, दहशत

तहसील में हत्या

आज सुबह करीब दस बजे किसी जमीन से जुड़े काम के सिलसिले में बब्‍लू सिंह फार्च्‍यूनर गाड़ी (यूपी 32 ईई 0900) से तहसील सदर पहुंचें थे। तभी घात लगाएं बाइकसवार दो बदमाशों ने उनका पीछा करते हुए तहसील परिसर में ही फॉर्च्‍यूनर की सीट पर बब्‍लू को लक्ष्‍य कर गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोलियों की तड़तड़ाहट से तहसील परिसर में भगदड़ मच गयी।

यह भी पढ़ें- वाराणसी: कैंटोमेंट के जेएचवी मॉल में युवती के विवाद में युवकों ने चार को मारी गोली, दो की मौत

आधा दर्जन से ज्‍यादा गोलियां लगने के बाद बब्‍लू ड्राइविंग सीट पर ही एक ओर लुढ़क गए। उनकी मौत होने की तसल्‍ली होने पर बदमाश मौके से भाग निकले। कहा जा रहा है कि बब्‍लू की फॉर्च्‍यूनर बुलेटप्रूफ थी। यहीं वजह है कि बदमाशों ने गाड़ी का शीश खुलने पर उनपर गोलियों बरसानी शुरू कर दी थी। साथ ही हत्‍यारों ने घटना को इतनी तेजी से अंजाम दिया कि बब्‍लू बचाव के लिए अपने पास मौजूद लाइसेंसी असलहा तक नहीं निकाल सकें। वहीं घटनास्‍थल पर जुटे कुछ लोगों का कहना था कि बब्‍लू ने हत्‍यारों को पहचान लिया था, यहीं वजह है कि उसने भागकर जान बचाने की कोशिश भी की थी, लेकिन कामयाब नहीं हो सका। घटना के पीछे प्रापर्टी विवाद की बात सामने आ रही है, हालांकि पुलिस ठेकेदारी मे वर्चस्‍व व अन्‍य बिन्‍दुओं को भी ध्‍यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- अब वाराणसी में कमीशनखोरी से हारे ठेकेदार ने PWD के चीफ इंजीनियर के चेेंबर में खुद को गोली मारकर दी जान

तहसील में हत्या
बब्लू सिंह। (फाइल फोटो)

यहां बताते चलें कि लाख दावों के बाद भी वाराणसी पुलिस बदमाशों पर लगाम लगाने में फेल होती दिखाई दे रही है। कुछ ही दिनों के अंदर सारनाथ में पाइप कारोबारी, लालपुर में दिव्यांग दिलीप, सारनाथ में ही बुजुर्ग महिला दुकानदार, बीएचयू में बुजुर्ग दुकानदार की हत्या कर दी गयी। साथ ही हाल ही में पुलिस को चुनौती देते हुए चेतगंज क्षेत्र में पति-पत्‍नी की भी गोली मारकर हत्‍या कर दी गयी। इसके अलावा आदमपुर क्षेत्र के कोयला बजार में बुजुर्ग को दिनदहाड़े गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम देकर बदमाश निकल गए। घटना सीसीटीवी में कैद होने के बाद भी पुलिस आज तक हमलावरों को नहीं पकड़ सके। वहीं अधिकतर हत्‍याओं के मामले में भी वाराणसी पुलिस के हाथ खाली ही है।

एसएसपी वाराणसी की ओर से बताया गया कि दोपहर करीब तीन बजे तक बब्‍लू सिंह के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गयी है। पुलिस उनसे बातचीत करने के साथ ही हत्‍यारों का पता लगा रही है।

यह भी पढ़ें- होटल के कमरे में छात्रा की गोली मारकर हत्‍या कर नशे में धुत मालिक ने किया डॉयल 100