यूपी में दर्दनाक हादसा, श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्‍टर ट्रॉली पलटने से चार मासूम व सात महिलाओं की मौत, कई घायल

श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्‍टर ट्रॉली

आरयू संवाददाता, झांसी। यूपी के झांसी शहर में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में सात महिलाओं समेत चार बच्‍चे शामिल हैं। हादसे में कई लोगों के घायल भी हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी राहत बचाव कार्य में जुट गए। साथ ही घायलों को नजदीक के अस्‍पताल में पहुंचाया।

जानकारी के मुताबिक दतिया के पंडोखर से श्रद्धालु दो ट्रैक्टर भरकर छिरौना में मेले में ज्वारे विसर्जित करने जा रहे थे। छिरौना से दो किलोमीटर पहले हाईवे पर भैंस के आगे आ जाने से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खंदी में गिर गया। खंदी में पानी भरा था।

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त ट्रॉली में 30 से ज्यादा लोग सवार थे ट्रॉली में सवार महिलाएं और बच्चे पानी में गिर गए, जिनमें कुछ की पानी में डूबने तो कुछ की दबकर मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- मथुरा से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की इनोवा को टैंकर ने मारी टक्‍कर, पति-पत्‍नी व बेटों समेत सात लोगों की दर्दनाक मौत

हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। मरने वालों में पुष्पा देवी 40 पत्नी जानकी, मुन्नी देवी 40 पत्नी स्व. मोतीलाल, सुनीता 35 पत्नी रविंद्र, पूजा देवी 25 पत्नी अनिल, राजो 45 पत्नी कैलाश, प्रेमवती 50 पत्नी जसमन, कुसुमा देवी 55 पत्नी मनीराम, करस्या दस वर्ष पुत्री अनिल, परी एक वर्ष पुत्री नीरू, अनुष्का चार वर्ष पुत्री बंटी, अवि डेढ़ साल पुत्र पवन शामिल हैं।

सीएम ने व्यक्त किया शोक

सीएम योगी आदित्यनाथ ने झांसी के चिरगांव थाना के पास हुए इस सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के प्रबन्ध करने के निर्देश दिए हैं।