लखीमपुर से लखनऊ आ रही प्राइवेट बस की DCM से टक्‍कर, दस यात्रियों की दर्दनाक मौत, दर्जनों घायल

प्राइवेट बस की टक्‍कर
बस से घायलों को बाहर निकालते लोग।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लखीमपुर खीरी से लखनऊ आ रही एक प्राइवेट बस की डीसीएम से टक्‍कर में दस यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गयी है। लखीमपुर स्थित पीलीभीत बस्ती हाईवे पर शारदा पुल के पास हुए इस हादसे में करीब तीन दर्जन यात्री घायल भी हुए हैं। जिन्‍हें इलाज के लिए अस्‍पतालों में भर्ती कराया गया है। जहां कुछ की हालत नाजुक बनी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही हादसे में क्षतिग्रस्‍त हुए दोनों वाहनों को सड़क से हटवाने में जुटी थी। घायलों व मृतकों में बड़ी संख्‍या में महिलाएं व बच्‍चे भी शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि आज सुबह एक प्राइवेट बस करीब 50 यात्रियों को लेकर धौरहरा से लखीमपुर होते हुए लखनऊ जाने के लिए रवाना हुई थी। ईसानगर थाना क्षेत्र के शारदा पुल के पास बस पहुंचने पर लखीमपुर से बहराइच की ओर सेब लादकार जा रही डीसीएम से उसकी टक्‍कर हो गयी। दोनों वाहनों की गति तेज होने के चलते जहां बस पलक झपकते ही कबाड़ में तब्‍दील हो गयी, वहीं डीसीएम भी अनियंत्रित होकर पलट गयी।

खौफनाक मंजर देख सहमें लोग

वाहनों की टक्‍कर से आवाज सुन ग्रामीण व राहगीर मौके पर पहुंचे तो बस में चीख-पुकार मची थी। खून से लथपथ बुरी तरह से घायल यात्री बस की सीटों के बीच फंसे थे तो कुछ सड़क पर बेहोश पड़े थे। खौफनाक मंजर देख सहमें लोगों ने हिम्‍मत जुटाते हुए तत्‍काल राहत व बचाव कार्य शुरू कर घायलों को बाहर निकालना शुरू करते हुए घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को दी। कुछ ही देर में स्‍थानीय पुलिस व डीएम लखीमपुर व एसपी खीरी समेत अन्‍य अधिकारियों ने मौके पर पहुंच हालात का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में ट्रक की टक्‍कर से तालाब में पलटी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्‍टर ट्रॉली, सात महिला व तीन बच्चियों की मौत, 37 घायल, मचा कोहराम

पुलिस ने करीब तीन दर्जन घायलों को एम्‍बुलेंस व दूसरे वाहनों से कुछ ही दूरी पर स्थित नकहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्‍टरों ने छह को मृत घोषित कर दिया, जबकि कुछ गंभीर रूप से घायलों की हालत चिंताजनक देख उन्‍हें जिला अस्पताल लखीमपुर के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्‍पताल ने भी 14 घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान चार अन्‍य घायलों की भी मौत हो गयी, जबकि दस घायलों का इलाज चल रहा है। घटना की गंभीरता को देखते हुए लखनऊ मंडलायुक्‍त डॉ. रोशन जैकब ने केजीएमयू के ट्रामा सेंटर पहुंच घायलों से उनका हाल जाना और डॉक्‍टरों को बेहतर से बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए।

डीसीएम का टायर फटने से हुई घटना!

घटना की वजह डीसीएम का टायर फटना बताया जा रहा है, कुछ लोगों का कहना था कि टायर फटने के बाद बेकाबू डीसीएम बस से जा टकराई थी। वहीं लोगों का यह भी मानना था कि प्राइवेट बस में क्षमता काफी अधिक सवारियां बैठीं थी। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच की बात कह रही है।

मुख्‍यमंत्री ने जताया मौत पर अफसोस

दूसरी ओर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने भी हादसे पर अफसोस जताते हुए मृतकों की आत्‍मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। मुख्‍यमंत्री ने एसएसपी व डीएम को भी मौके पर जाने का निर्देश देते हुए युद्धस्‍तर राहत व बचाव कार्य और घायलों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक ने मारी पिकअप को टक्‍कर, सगे भाईयों समेत छह की मौत, आधा दर्जन घायल