मुरादाबाद में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर से दबकर छह लोगों की मौत, 15 पशु भी मरे

मुरादाबाद सड़क हादसा

आरयू संवाददाता, मुरादाबाद। मुरादाबाद जिले के गजरौला इलाके में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार कंटेनर का टायर पंचर होने से पलट गया। जिसके नीचे दबने से छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए। इसके अलावा कंटेनर के नीचे दबकर 15 पशु भी कुचल कर मर गए हैं। हादसे के दौरान चीख-पुकार सुनकर लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल पहुंचाया व शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टर्माटम के लिए भेजा।

हादसा आज सुबह करीब 8:30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्रजघाट चौकी के निकट मोहम्मदाबाद गांव कि पुलिया के पास तब हुआ जब पशुओं से लदे एक कंटेनर का अगला टायर फट गया। इससे कंटेनर बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में कंटेनर सवार छह लोगों की मौत हो गई। वहीं 15 से अधिक लोग घायल हो गए। इसके अलावा कंटेनर में लदे 15 से अधिक पशुओं की भी मौत हो चुकी है।

प्रत्‍यक्षदर्शियों ने बताया कि टायर पंचर होने के बाद कंटेनर इतना तेजी से पलटा कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिली। चीख-पुकार सुनकर कुछ ही देर में मौके पर ग्रामीणों की भी भीड़ जुट गई। पुलिस को भी हादसे की खबर दी गई। ग्रामीणों ने वाहन में फंसे लोगों को निकालना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तेजी के साथ वाहन में फंसे घायल और शवों को बाहर निकाला। हादसे में  घायल लोगों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- UP में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस व गैस टैंकर की टक्कर में आठ की मौत, दो दर्जन से अधिक यात्री घायल

हादसा उस समय हुआ जब जयपुर से पशु लेकर आ रहा एक कंटेनर डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव ढकिया चमन में जा रहा था। उसमें 25 पशु लदे हुए थे और 20 से अधिक लोग सवार थे। यह कंटेनर जैसे ही हाईवे पर बृजघाट चौकी से निकलने के बाद गांव मोहम्दाबाद के पास पहुंचा तो अगले टायर में पंचर हो गया। इसके बाद कंटेनर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। उसमें सवार लोग और पशु नीचे दब गए।

इनकी हुई मौत

1-अकरम पुत्र असलम, निवासी गांव सहसपुर अली कोतवाली डिडौली

2-मोहम्मद हसन पुत्र मोहम्मद इस्माइल, निवासी गांव ओवरी थाना असमोली जिला संभल

3-सानु पुत्र लठ्न, निवासी गांव ओवरी थाना असमोली जिला संभल

4-नाजिम पुत्र अख्तर, निवासी गांव ओवरी थाना असमोली जिला संभल 5-हरि सिंह पुत्र हरि राज, गांव महदपुर थाना सैदनगली

6-दुली चंद पुत्र मोहन, गांव महदपुर थाना सैदनगली

यह भी पढ़ें- कौशांबी में दर्दनाक सड़क हादसा, स्‍कॉर्पियों पर पलटा बालू लदा ट्रक, दूल्हे की बहन समेत आठ की मौत