मथुरा से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की इनोवा को टैंकर ने मारी टक्‍कर, पति-पत्‍नी व बेटों समेत सात लोगों की दर्दनाक मौत

मथुरा से दर्शन

आरयू वेब टीम। यमुना एक्सप्रेस वे पर बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। मथुरा के नौह झील थाना क्षेत्र स्थित एक्‍सप्रेस वे के माइल स्टोन 68 के पास अनियंत्रित टैंकर की टक्‍कर से इनोवा सवार सात लोगों की मौत हो गयी। हादसे में जान गंवाने वालों में पति-पत्‍नी व उनके बेटों समेत कुल सात लोग शामिल है। हादसे के समय इनोवा सवार सभी मथुरा से दर्शन कर नोएडा की ओर लौट रहे थे। वहीं सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर देर रात डीएम और एसएसपी मथुरा भी मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने शवो को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी।

बताया जा रहा है कि हरियाणा के जनपद जींद के सफीदो निवासी मनोज अपने परिवार के साथ देर रात वृंदावन दर्शन करके मथुरा से नोएडा अपनी इनोवा कार से जा रहे थे। कार ड्राइवर राकेश सिंह चला रहा था। इनोवा के यमुना एक्सप्रेस वे पर नौहझील थाना क्षेत्र स्थित माइलस्टोन 61 के पास पहुंचे। तभी एक्सप्रेस वे पर टायर फटने से अनियंत्रित होकर गलत दिशा में पहुंचा टैंकर इनोवा को जोरदार टक्‍कर मारते हुए पलट गया।

टैंकर की टक्‍कर से इनोवा के परखच्‍चे उड़ गए। टक्‍कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के गांववाले भी मौके पर पहुंचे गए। लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी देने के साथ ही इनोवा से लोगों को निकालना चाहा हालांकि तब तक कार सवार सभी सातों लोगों की सांसे थम चुकी थी।

सूचना पाकर मौके पर स्‍थानीय पुलिस के अलावा डीएम व एसएसपी भी पहुंचे थे। पुलिस की जांच में पता चला कि हादसे में मनोज (45) के अलावा उनकी पत्‍नी बबीता (40) बेटा अभय (18) और हेमंत (16) की मौत हो चुकी है। इसके अलावा मनोज के ही रिश्‍तेदार के दस वर्षीय बेटे कन्‍नू व 14 वर्षीय उसकी बहन और इनोवा चालक की भी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- आगरा एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक में घुसी कार, छह लोगों की दर्दनाक मौत, लखनऊ से दर्शन करने जा रहा था परिवार