पूर्व मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती की स्कोर्पियो का हुआ एक्सीडेंट, बाल-बाल बचीं

महबूबा मुफ्ती की स्कोर्पियो
एक्सिडेंट में क्षतिग्रस्‍त स्कोर्पियो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की मुखिया महबूबा मुफ्ती की कार का गुरुवार को एक्सीडेंट हो गया है। हादसे में वह बाल-बाल बच गईं। यह हादसा दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में हुआ। इस एक्सीडेंट में महबूबा की निजी सुरक्षा में तैनात एक पुलिस अधिकारी को चोट आई है।

बताया जा रहा है कि उनकी कार की एक अन्य कार से आमने-सामने की टक्कर हो गईं। पीडीपी मीडिया सेल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व सीएम महिंद्रा स्कोर्पियो कार से अनंतनाग के बोट कॉलोनी के आगजनी पीड़ितों से मिलने जा रही थीं। तभी ये हादसा हो गया, जिस गाड़ी में महबूबा मुफ्ती सफर कर रही थीं वो बुरी तरह से डैमेज हो गई है। हालांकि इस हादसे बाद महबूबा मुफ्ती ने अपने तय कार्यक्रम के तहत खानबल पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की।

हादसे के बाद महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया पर उनके लिए प्रार्थना और दुआ करने वालों का शुक्रिया अदा किया है। वहीं महबूबा मुफ्ती के एक्सीडेंट की जानकारी मिलने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने एक्सीडेंट में मुफ्ती को चोट नहीं लगने पर खुशी जताई और प्रशासन से हादसे की जांच कराने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- पूर्व CM हरीश रावत का एक्सीडेंट, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई फॉर्च्यूनर

उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा यह सुनकर खुश हूं कि महबूबा साहिबा को एक बेहद गंभीर एक्सीडेंट में कोई चोट नहीं आई है। मैं सरकार से उम्मीद करता हूं कि हादसे के हालातों की जांच की जाएगी। यदि उनकी सुरक्षा में किसी खामी के कारण यह एक्सीडेंट हुआ है तो इस पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- यूपी के शिक्षा मंत्री का एक्सीडेंट, भर्ती, गाड़ी के उड़े परखच्चे