सूरत सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री, गुजरात व राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री ने जताया शोक, की मुआवजे की घोषणा

गुजरात सड़क हादसे

आरयू वेब टीम। गुजरात के सूरत में बेकाबू ट्रक ने सड़क के किनारे फुटपाथ पर सो रहे 18 मजदूरों को रौंद दिया, जिसमें से 15 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर बनी है। वहीं रोड एक्‍सीडेंट में जान गवांने वाले 15 मजदूरों की मौत पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गुजरात के मुख्‍यमंत्री व राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री ने शोक जताया है।

घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक जताते हुए कहा कि, ‘सूरत में एक ट्रक दुर्घटना के कारण लोगों की मौत होने से दुखी हूं। मेरी सांत्वना शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। प्रार्थना है कि घायल जल्द से जल्द ठीक हों’। साथ ही उन्होंने घोषणा की, हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक: गुजरात में फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को ट्रक ने रौंदा, 15 की मौत, तीन की हालत गंभीर

वहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने भी घटना पर शोक व्‍यक्‍त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने घोषणा की है। जबकि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर शोक जताते हुए कहा कि ‘राजस्थान के बांसवाड़ा के कई मजदूरों की मौत के बारे में जानकर दु:ख हुआ। ये सभी सूरत में सड़क के पास सो रहे थे और एक ट्रक की चपेट में आ गए। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’ उन्‍होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए व घायलों को 50 हजार अनुग्रह राशि देने की घोषणा भी की।

यह भी पढ़ें- गुजरात में कबाड़ के दस गोदामों में लगी आग, घंटों की मशक्‍कत के बाद पाया गया काबू, देखें वीडियो