गुजरात में कबाड़ के दस गोदामों में लगी आग, घंटों की मशक्‍कत के बाद पाया गया काबू, देखें वीडियो

कबाड़ गोदामों में आग
कबाड़ गोदाम से उठतीं आग की लपटे व धूंआ।

आरयू वेब टीम। गुजरात के वलसाड जिले में स्थित वापी तहसील में रविवार सुबह दस कबाड़ गोदामों में भयंकर आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुटी, फायर ब्रिगेड ने कई घंटों की कड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पा लिया। फिलहाल आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक: गुजरात के COVID अस्पताल में लगी आग, जिंदा जलकर पांच मरीजों की मौत, एक की हालत गंभीर

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वापी के बल्लिता इलाके में रविवार की सुबह एक स्क्रैप गोदाम में आग लग गई। धीरे-धीरे यह आग आसपास के कई और स्क्रैप गोदामों लग गई। हालांकि, गनीमत यह रही कि इस हादसे में जान माल का नुक्सान नहीं हुआ, लेकिन स्क्रैप गोदाम में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक व रासायनिक मलबे का संग्रहीत किया गया था। जिसके कारण आसमान में धुएं का गुबार छाया रहा। वहीं, आग की लपटे उठती देख लोगों में भी दहशत फैल गई।

वहीं, फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि ‘करीब दस गोदामों में आग लगी है। आग काबू पा लिया गया है। आग का कारण अब तक पता नहीं चला है।

यह भी पढ़ें- रूस के वृद्धाश्रम में लगी भीषण आग, 11 बुजुर्गों की जलकर दर्दनाक मौत