नबाबेट में व्यूप्वाइंट का उद्‌घाटन कर अमित शाह ने कहा, देश को BSF पर गर्व

नबाबेट
कार्यक्रम को संबोधित करते अमित शाह।

आरयू वेब टीम। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात दौरे पर हैं। जहां रविवार को नबाबेट में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दर्शनीय स्थल (व्यूप्वाइंट) के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। इस अवसर पर शाह ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित कर कहा कि हर बार जब-जब देश में आपदा आई तब बीएसएफ ने वीरता दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। यहां आकर बच्चों के मन में भी देशभक्ति की भावना जग जाती है। यहां पर्यटन को भी बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

अमित शाह ने बनासकांठा जिले के नडाबेट में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बॉर्डर व्यूइंग पॉइंट का उद्घाटन किया। इस दौरान कहा कि मैं बीएसएफ के जवानों से कहना चाहता हूं कि यदि देश सुरक्षित है तो वो आपकी वजह से।

आप अपने घर से हजारों किलोमीटर दूर यहां सीमा की सुरक्षा करते हैं। देश यदि प्रगति कर रहा है तो वो आपकी वजह से ही संभव है। आप इस चिलचिलाती रेगिस्तान में खड़े हैं और देश की रखवाली कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- पंजाब में अमित शाह का विपक्ष पर हमला, कहा, देश चलाना कोई कॉमेडी फिल्म नहीं

साथ ही अमित शाह ने बनासकांठा जिले के नडाबेट में कहा कि देश के सामने जब भी कोई भी संकट आती है तो बीएसएफ अपनी वीरता दिखाने से कभी पीछे नहीं हटती है। बीएसएफ एक महावीर चक्र, चार कीर्ति चक्र, 13 वीर चक्र, 13 शौर्य चक्र और असंख्य बलिदानों की अमर गाथा लेकर आगे बढ़ रही है। देश को आप पर गर्व है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश-मायावती पर अमित शाह का हमला, सपा-बसपा सरकार में था भ्रष्टाचार का बोलबाला