शिवपाल यादव ने बदला ट्विटर प्रोफाइल, लिखा, “हैं तैयार हम”

शिवपाल यादव

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के बाद से एक बार फिर सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव और प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव के बीच तनाव खुलकर सामना आ गया है। इस बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने अपने राजनीतिक जुड़ाव में बदलाव का स्पष्ट संकेत देते हुए अपनी ट्विटर प्रोफाइल की तस्वीर बदल दी है।

शिवपाल ने ट्विटर हैंडल पर नई तस्वीर में ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर लगाई और कैप्शन में लिखा, ‘हैं तैयार हम’। ब्लैक एंड व्हाइट प्रोफाइल तस्वीर से लोग उनके भविष्य के एक्शन के बारे में अनुमान लगा रहे हैं। वही काफी समय से शिवपाल सिंह यादव के भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रही है। वही उनका ये संकेत भी उसी तरफ इशारा कर रहा है।

वहीं शनिवार को इटावा में पत्रकारों से बात करते हुए शिवपाल ने कहा था कि “अच्छे दिन जल्द आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि वह बहुत जल्द अपनी राजनीतिक योजनाओं के बारे में जानकारी साझा करेंगे।” शिवपाल के अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के साथ अपने सभी संबंध तोड़ने और उत्तर प्रदेश में भाजपा के साथ गठबंधन या विलय का विकल्प चुनने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

यह भी पढ़ें- MLC चुनाव में मतदान कर बोले शिवपाल, बहुत जल्द आने वाला है अच्छा समय

गौरतलब है कि चुनाव के दौरान शिवपाल यादव जब सपा गठबंधन के साथ गए तो उन्होंने सिर्फ एक ही बात कही कि उनका लक्ष्य अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है। इसीलिए वह सारी चीजों को पीछे छोड़कर सपा के साथ आ रहे हैं, लेकिन अखिलेश यादव ने उनके करीबियों को दरकिनार करते हुए सिर्फ शिवपाल यादव को एक सीट दी, वह भी उनकी खुद की जसवंत नगर सीट। यह सीट शिवपाल सिंह यादव ने उस समय में भी जीती थी, जबकि साल 2017 के चुनाव में सपा भी उन्‍हें उनकी इस सीट से हराना चाहती थी, इस‍के अलावा इस बार चुनाव के परिणाम सामने आए तो सपा के सरकार बनाने के सपने चकनाचूर हो गए।

उसके बाद जब सपा के विधायकों की बैठक बुलाई गई तो उसमें भी शिवपाल यादव को नहीं बुलाया गया। नाराजगी इससे एक दिन पहले से शुरू हुई बताई जा रही है। वही काफी समय से शिवपाल यादव के भाजपा में शामिल होने की खबरे सामने आ रही हैं, कयास लगाया जा रहा है कि शिवपाल भाजपा में शामिल होंगे। इसे लेकर वो कई संकेत भी दे चुके है।

यह भी पढ़ें- शिवपाल ने ली यूपी विधानसभा सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ