विधानसभा में शिवपाल का अखिलेश पर निशाना, हमारे सौ प्रत्याशियों को दिया होता टिकट तो आज सत्‍ता में होते बैठे

विधानसभा में शिवपाल
विधानसभा में अखिलेश पर निशाना साधते शिवपाल यादव।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र आज कल चल रहा है। इस बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने एक बार फिर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। आज यूपी विधानसभा में  शिवपाल ने कहा कि अगर हमारे हमारे सौ प्रत्याशियों को टिकट दिया होता तो आज ये सत्ता पक्ष की ओर बैठे होते।

प्रसपा मुखिया ने अपने भतीजे अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि “यह सही है कि मैंने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाई और दो साल पहले सौ प्रत्याशियों का ऐलान भी कर दिया था। अगर इन सौ प्रत्याशियों को सपा ने टिकट दिया होता तो आज सपा सत्ता में होती, लेकिन सपा ने इन्हें मौका नहीं दिया, उसकी वजह से आज ये लोग विपक्ष में बैठे हैं।”

इस दौरान शिवपाल ने सीएम योगी की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि “वह ईमानदार हैं। फ्री राशन का जिक्र करते हुए शिवपाल यादव ने एक कहानी सुनाते हुए कहा कि आप राशन दीजिए, लेकिन इतना भी राशन मत दीजिए कि वह आलसी हो जाएं और काम-धाम करना ही छोड़ दें, बुजुर्गों की मदद कीजिए, लेकिन जवानों को आलसी मत बनाइए, क्योंकि अगर वो आलसी हो जाएंग तो इमारत कैसे खड़ी होगी।”

यह भी पढ़ें’ शिवपाल का दर्द छलकने व आजम से करीबी के बाद अब अखिलेश ने बदला सुर, दी प्रसपा को मजबूत करने की सलाह

इसके बाद शिवपाल ने नौकरशाहों पर सवाल उठाते हुए कहा कि ‘नौकरशाह आंकड़ों में आपको उलझा देते हैं, लेकिन जनप्रतिनिधियों या विधायकों की जनता के प्रति जवाबदेही होती है, आज किसी जनप्रतिनिधि को थाने में सम्मान मिलता है क्या है? तहसीलों में क्या सुनवाई हो रही है? इस समय यूपी के अधिकारी, विधायकों के भी फोन नहीं उठाते हैं।’ आगे कहा कि अगर विधायक ने किसी की सिफारिश कर दी तो भी रिश्वत ले ली जाती है। इसमें सरकार को सुधार करने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें- सपा विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए आजम खान, शिवपाल यादव व अब्दुल्ला