प्रसपा की कार्यकारिणी जारी, इन 126 नेताओं को मिली जगह, शिवपाल ने कांग्रेस से गठबंधन को लेकर भी कही ये बड़ी बात

जनप्रतिनिधियों के अधिकार

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। लोकसभा चुनाव की तैयारी में तेजी से जुटी शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी, लोहिया (प्रसपा) ने रविवार को राज्‍य कार्यकारिणी की लिस्‍ट जारी कर दी है। इस लिस्‍ट में यूपी के कई दिग्गज समाजवादी नेता,  पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद और पूर्व विधायक को जगह देने के साथ ही शिवपाल ने कई तेज-तर्रार युवाओं को भी मौका दिया है।

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से पहले शिवपाल का अहम फैसला, सुंदर लाल लोधी को सौंपी प्रसपा के प्रदेश अध्‍यक्ष की कमान

प्रसपा के प्रदेश अध्‍यक्ष सुंदर लाल लोधी की ओर से आज जारी की गयी पदाधिकारियों व सदस्‍यों की इस सूची में छह बार मंत्री रहे चुके कमाल यूसुफ मलिक, पूर्व मंत्री जयप्रकाश यादव, पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य, पूर्व विधायक मानिकचंद यादव, पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता, पूर्व विधायक आशीष यादव, पूर्व विधायक अनिल यादव, पूर्व एमएलसी सुभाष चंद्र, पूर्व राज्यमंत्री बहादुर सिंह, पूर्व विधायक शराफतयार खां, पूर्व विधायक राजेंद्र यादव व वरिष्ठ समाजवादी रिछपाल सिंह चौधरी जैसे दिग्गज नेताओं के अलावा कई और बड़े व युवा नेताओं के नाम भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- रैली में लाखों की भीड़ जुटाकर शिवपाल ने दिखाई ताकत, मोदी-योगी सरकार पर साधा निशाना, अखिलेश को भी नहीं बख्‍शा

दूसरी ओर आज शिवपाल यादव ने बड़ा दिल दिखाते हुए कांग्रेस की ओर भी दोस्‍ती का हाथ बड़ा दिया है, उन्‍होंने कहा है कि वो कांग्रेस से गठबंधन को बिल्‍कुल तैयार हैं।

यह भी पढ़ें- 25 साल बाद फिर साथ आयी सपा-बसपा, गठबंधन का ऐलान, लगे बुआ भतीजा-जिंदाबाद के नारे

शिवपाल ने आज कांग्रेस के दिग्‍गज नेता गुलाम नबी आजाद की लखनऊ में हुई प्रेसवार्ता के बाद समाचार एजेंसी एएनआइ से बात की। कांग्रेस से गठबंधन के बारे में न्‍यूज एजेंसी से बात करते हुए रविवार की शाम शिवपाल यादव ने कहा कि अभी हमारी बात तो नहीं हुई है, लेकिन जितनी भी सेक्‍युलर पार्टी हैं, कांग्रेस भी है। अगर कांग्रेस हमसे संपर्क करेगी, हमसे बात करेगी, तो मैं बिल्‍कुल तैयार हूं।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस का ऐलान, UP की सभी 80 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, आजाद ने कहा कांग्रेस की BJP से सीधी लड़ाई, रणनीति भी बताई

नीचें देखें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नियुक्‍त पदाधिकारियों एवं सदस्यों की पूरी लिस्‍ट-

प्रसपा की राज्य कार्यकारिणीप्रसपा की राज्य कार्यकारिणी

प्रसपा की राज्य कार्यकारिणी

प्रसपा की राज्य कार्यकारिणीप्रसपा की राज्य कार्यकारिणी

यह भी पढ़ें- बोले शिवपाल, भाजपा को हराने के लिए गठबंधन को तैयार, रखी यें शर्त