अब उत्‍तराखंड में बड़ा सड़क हादसा, बारात लेकर जा रही बस खाई में गिरी, 25 बारातियों की मौत, 21 घायल

खाई में गिरी बस
राहत व बचाव कार्य करते एसडीआरएफ के जवान व अन्‍य।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। हाल के दिनों में उत्‍तर प्रदेश व गुजरात समेत कई राज्‍यों में सड़़क दुर्घटनाओं में लगातार बड़ी संख्‍या में लोगों की मौत हो रही है। इसी क्रम में बीती रात उत्‍तराखंड में हुए सड़क हादसे में कम से कम 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 21 यात्री घायल हुए है।

पौड़ी गढ़वाल जनपद के बीरोंखाल इलाके के सिमड़ी गांव के पास हादसा उस समय हुआ जब बारातियों से भरी बस लड़की पक्ष के यहां खुशी-खुशी जा रही थी। हादसे की खबर लगते ही वर-वधू के पक्ष के घरों के अलावा उनकें गांवों में भी कोहराम मचा है। रविवार दोपहर भी लोगों के घरों में चूल्‍हे नहीं जले।

दूसरी ओर आज दोपहर तक एसडीआरएफ की टीम ने खाई से 15 शव निकाल लिए थे। करीब साढ़े तीन सौ फिट गहरी खाई में गिरी बस से सभी घायलों को निकाल लिया गया है, जबकि उम्‍मीद है कि देर रात तक सभी शवों को भी खाई से एसडीआरएफ की टीम बाहर निकाल लेगी।

हादसे के पीछे तीन वजह सामने आ रहीं हैं। लोगों का कहना था बस न सिर्फ अनफिट थी, बल्कि 28 सीटर बस में करीब 45 बारातियों को बिठाया गया था। इन सबके बावजूद पहाड़ी इलाके में भी चालक बस ओवरस्‍पीड चला रहा था।

यह भी पढ़ें- ललितपुर-लखनऊ के बाद कानपुर मे काल बनीं ट्रैक्‍टर की सवारी, ट्रॉली पलटने से 26 श्रद्धालुओं की मौत, दर्जनों घायल, हादसे में जान गंवाने वालों में अधिकतर महिलाएं-बच्‍चे

बताया जा रहा है कि यह बस हरिद्वार जनपद के लालढांग से शनिवार अपरान्‍ह 12 बजे बरात लेकर बिरोंखाल ब्‍लॉक के अंतर्गत कांडा तल्ला गांव जा रही थी। रात करीब आठ बजे चिमड़ी गांव के पास पहुंचने पर बस खाई में जा गिरी। इस बीच अनियंत्रित बस से कुछ बाराती छिटकर ऊपर सड़क पर ही गिर पड़े।

यह भी पढ़ें- भदोही के दुर्गा पंडाल अग्निकांड में तीन मासूम व दो महिलाओं समेत मृतकों की संख्‍या बढ़कर हुई पांच, 67 झुलसे, 46 भर्ती

खाई में गिरने से बचे बारातियों ने घटना की जानकारी वर-वधू पक्ष को दी तो कोहराम मच गया। कुछ समय बाद सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, हालांकि बस खाई में गुम होने की जानकारी पर उसने एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलवाया। रात में ही किसी तरह से राहत व बचाव-कार्य शुरू किया गया, जो अगले दिन शाम तक चलता रहा।

यह भी पढ़ें- वडोदरा में ट्रेलर ने ऑटो को कुचला 11 यात्रियों की दर्दनाक मौत, तीन भर्ती

रविवार दोपहर उत्‍तराखंड के डीजीपी ने मीडिया को बताया कि बस में करीब -47 लोग सवार थे, जिसमें से 20 लोगों को बचाया गया है और इनमें से तीन की हालत गंभीर है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक 25 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 15 शवों को ऊपर लाया जा चुका है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में ट्रक की टक्‍कर से तालाब में पलटी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्‍टर ट्रॉली, सात महिला व तीन बच्चियों की मौत, 37 घायल, मचा कोहराम