तालकटोरा में सिर कूंच पत्‍नी की हत्‍या कर ठेकेदार ने खुद भी फांसी लगा दी जान, कोचिंग से लौटे बेटे तो घर में मिली दोनों की लाश, दो महीने से चल रहा था विवाद

हत्‍या कर सुसाइड

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लखनऊ के तालकटोरा इलाके में मंगलवार दोपहर हुई घटना से हर कोई सहम गया। एक मकान में ठेकेदार ने पत्‍नी की सिर कूंच निर्ममता से हत्‍या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। दोपहर में कोचिंग से लौटे दो बेटों ने घर में दोनों की लाश देखी तो बदहवास होकर चीखने लगे। चीफ-पुकार सुन मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्‍थल पर पहुंची तालकटोरा पुलिस ने जांच-पड़ताल कर शवों को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की शुरूआती जांच में घटना के पीछे पत्‍नी द्वारा किसी से मोबाइल पर बात करने की वजह सामने आ रही है। हालांकि पुलिस अन्‍य बिन्‍दुओं पर भी जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि तालकटोरा के केतन विहार निवासी पेशे से ठेकेदार कुलवंत सिंह (44) पत्‍नी पुष्‍पा (38) के अलावा अपने बेटे शरद (16) व अनिरुद्ध (13) के साथ रहते थे। आज सुबह दोनों बेटे कोचिंग चले गए थे। दोपहर में वापस लौटे तो घर में पिता का शव चादर के फंदे के सहारे पंख से लटक रहा था, जबकि मां की रक्‍तरंजित लाश नीचे पड़ी थी। घर का खौफनाक मंजर देख बेटे चीखने लगे।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में सामने आयी पत्‍नी की हैवानियत, प्रेमी से पति की हत्या कराने के बाद कूंच दिया चेहरा, अवैध संबंध का करता था विरोध, पांच गिरफ्तार

मौके पर जुटे लोगों का अंदेशा था कि घर से बेटों के जाने के बाद पति-पत्‍नी में झगड़ा हुआ होगा और गुस्‍साए कुलवंत ने पुष्‍पा के सिर व चेहरे पर भारी चीज से वारकर हत्‍या कर दी होगी और इसके बाद खुद भी फांसी के फंदे से झूल गया।

पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तालकटोरा इंस्पेक्टर रीकेश कुमार सिंह ने बताया कि पति ने पत्‍नी की हत्‍या के बाद फांसी लगाकर जान दी है। हालांकि पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

मां करतीं थींं मोबाइल पर बात, पापा करते थे विरोध 

वहीं बेटे ने पुलिस को बताया है कि मां करीब दो महीने से मोबाइल पर किसी से बात करती थी, जिसका पापा विरोध करते थे और दोनों के बीच आए-दिन इसको लेकर झगड़ा भी होता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ: शक में शैतान बनें शराबी पति ने मासूम बेटे के सामने पीट-पीटकर ले ली पत्‍नी की जान, गिरफ्तार