सचिवालय में अनुसचिव कर रहा था संविदाकर्मी युवती का यौन शोषण, Video वायरल होने के बाद पहुंचा सलाखों के पीछे

युवती का यौन शोषण
जेल में बंद अनुसचिव इच्छाराम यादव।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लखनऊ सचिवालय में तैनात संविदाकर्मी से छेड़छाड़ करने वाले अनुसचिव को गुरुवार को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई युवती के यौन शोषण वाला वीडियो वायरल करने के बाद की है। संविदा पर तैनात युवती ने अनुसचिव इच्छाराम यादव पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए 29 अक्टूबर को हुसैनगज कोतवाली में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन बुधवार तक कोई कार्रवाई न होता देख युवती ने वीडियो वायरल कर दिया। जिसके बाद गुरुवार 12 दिन बाद आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़ित यौन शोषण का शिकार युवती अल्पसंख्यक विभाग में संविदा पर तैनात है। युवती का आरोप है कि 53 वर्षीय इच्छाराम 2018 से उसके साथ छेड़छाड़ करता था। जब बरदाश्‍त की हद पार हो गई, तब पीड़िता ने हिम्‍मत दिखाते हुए अफसर का वीडियो बना लिया। युवती का कहना है कि अनुसचिव जान से मारने व नौकरी से निकालने की धमकी देकर उसका यौन शोषण करता था।

वह उससे भागती लेकिन, उसकी सीट पर आकर अश्लील हरकतें करने लगा था। इसी दौरान उसने कुछ दिन पहले उसका वीडियो बना लिया था। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि अनुसचिव इच्‍छाराम यादव जबरन बार-बार उसके चेहरे, होठ और शरीर के अन्‍य अंगों को हाथ लगा रहा है। युवती बार-बार उसका हाथ हटाती है और वह मुस्कुराकर बार-बार हाथ लगाता है और जबरदस्‍ती करने की कोशिश कर रहा है। बुधवार को वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अनुसचिव की करतूत के साथ ही सबूत होने के बावजूद गिरफ्तारी नहीं करने की वजह से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे थे।

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड में दोषी ब्रजेश ठाकुर को उम्रकैद, सजा सुन रोने लगा ब्रजेश

एडीसीपी सेंट्रल ख्याति गर्ग ने बताया कि 29 अक्‍टूबर को हमारे पास एक कंप्‍लेन आई थी, जिसमें महिला सचिवालय में संविदाकर्मी के द्वारा आरोप लगाया गया था कि वहां एक अनुसचिव है इच्‍छाराम यादव जो इनके साथ अश्‍लील हरकत करता है और उनका यौन उत्‍पीड़न करता है। उसी कंप्‍लेन पर हम लोगों ने हुसैनगंज

कोतवाली में आइपीसी की धारा 354, 294 व 506 के तहत अनुसचिव इच्‍छाराम यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज गया है। गिरफ्तारी में देरी के सवाल पर उनका कहना था कि इतने दिनों में विवेचना व महिला से अन्‍य साक्षय इकट्ठा करते हुए पुलिस ने गिरफ्तारी है। विवेचना चल रही है। पीड़ित महिला को बयान दर्ज करने के लिए दो-तीन बार बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें- अठवाले की पार्टी में शामिल हुई अभिनेत्री पायल घोष, अनुराग कश्यप पर लगाया था यौन शोषण का आरोप