मौसम विभाग का अनुमान राज्‍य के कई जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

देश में मॉनसून

आरयू वेब टीम। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में भारी बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग ने कहा है कि मौसम प्रणाली 11 नवंबर की शाम तक पुडुचेरी के उत्तर में कराईकल और श्रीहरिकोटा के बीच उत्तरी तमिलनाडु और उससे सटे दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों को पार कर सकती है। इसे लेकर चेन्नई, तिरुवल्लूर, कल्लाकुरिची, सेलम, वेल्लोर, तिरुपत्तूर, रानीपेट, तमिलनाडु और पुडुचेरी के तिरुवन्नामलाई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार आज यानी गुरुवार को तमिलनाडु के तिरुवल्लुर, कल्लाकुरिची, सेलम, वेल्लोर, तिरुन्नामलाई, रानीपेट और तिरुपुत्तर जिलों के कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। वहीं तमिलनाडु के नीलगिरि, कोयंबटूर, चेंगापल्ट्टू, नमक्कल, तिरुचिरापल्ली, चेन्नई और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावनाएं हैं।

यह भी पढ़ें- केरल में मूसलाधार बारिश व तेज हवाओं से सैकड़ों मकान क्षतिग्रस्त, उखड़े पेड़, बिजली आपूर्ति बाधित

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार मंगलवार को चेन्नई और इससे सटे उत्तरी इलाकों में बारिश में कमी आई। वहीं कावेरी डेल्टा (तमिलनाडु) और कराइकल (पुडुचेरी) में मूसलाधार बारिश हुई। नागपट्टनम में सबसे अधिक 31 सेंटीमीटर बारिश हुई है, जबकि कराईकल में 29 सेंटीमीटर और वेदरणयम में 25 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

बता दें की चेन्नई में भारी बारिश के कारण लोगों का जन-जीवन अस्त-वयस्त हो गया है। भारी बारिश की वजह से लोगों के घरों और सड़कों पर जलभराव हो गया है। इतना ही नहीं इस तबाही में कई लोगों की जान भी चली गई है।

यह भी पढ़ें- UP-बिहार समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से राहत नहीं