भदोही के दुर्गा पंडाल अग्निकांड में तीन मासूम व दो महिलाओं समेत मृतकों की संख्‍या बढ़कर हुई पांच, 67 झुलसे, 46 भर्ती

दुर्गा पंडाल अग्निकांड

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। नवरात्र पर यूपी के भदोही जिले में बनें दुर्गा पंडाल में हुए अग्निकांड में मृतकों की संख्‍या सोमवार को बढ़कर पांच हो गयी है। इनमें तीन मासूम बच्‍चे व दो महिलाएं शामिल हैं। इस बेहद दर्दनाक अग्निकांड में आज भदोही पुलिस ने कुल 67 लोगों के झुलसने की पुष्टि की है। जिनमें से 46 घायलों का वाराणसी के बीएचयू व कबीरचौरा समेत भदोही के अस्‍पताल में इलाज चल रहा है, जबकि 21 घायल सरकारी अस्‍पताल में उपचार कराने के बाद अन्‍यत्र चले गए हैं। भर्ती घायलों में कुछ की हालत नाजुक बनी है।

दूसरी ओर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लापरवाही बरतने वाले दुर्गा पूजा पंडाल आयोजन समिति के पांच पदाधिकारियों को आज गिरफ्तार भी कर लिया है। वहीं डीएम भदोही ने मामले की जांच के लिए चार सदस्‍यों वाली एसआइटी का गठन किया है, जो जल्‍द ही उन्‍हें अपनी रिपोर्ट भी सौंप देगी।

यह भी पढ़ें- ललितपुर-लखनऊ के बाद कानपुर मे काल बनीं ट्रैक्‍टर की सवारी, ट्रॉली पलटने से 26 श्रद्धालुओं की मौत, दर्जनों घायल, हादसे में जान गंवाने वालों में अधिकतर महिलाएं-बच्‍चे

एसआइटी की शुरूआती जांच में सामने आया है कि हाइलोजन लाइट के गर्म होने आग लगी थी। रविवार रात जिस समय घटना हुई पंडाल में करीब दो सौ श्रद्धालु मौजूद थे और आरती हो रही थी। इसी दौरान पर्दे में आग लगने से हड़कंप मच गया। बड़ी संख्‍या में लोगों ने पंडाल से भागकर अपनी जान बचाई, हालांकि गुफानुमा बनाया गया रास्‍ता तंग होने के चलते काफी लोग अंदर ही फंस गए और समय से नहीं निकलने के चलते झुलस गए। जिनमें से सोमवार दोपह तक पांच की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- करप्‍शन की बुनियाद पर खड़ा था आग लगते ही मौत के गैस चेंबर में तब्‍दील होने वाला होटल लिवाना, इंजीनियरों को दोषी मान LDA ने भेजी शासन को रिपेार्ट

एसपी भदोही ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने आइपीसी की धारा 304(ए), 326, 337, 338, 135 में मामला दर्ज़ किया है। फॉरेंसिक और एसआइटी की टीम ने जांच की है और नमूने लिए हैं। एफएसएल वाराणसी की फायर फॉरेंसिक की टीम को भी इससे अवगत कराया है जो जल्द ही आकर इसकी जांच करेगी। मामले में एक नामजद और बाकी अज्ञात आयोजक के ख़िलाफ मुकदमा दर्ज़ किया है। एसआइटी की अंतरिम रिपोर्ट में पता चला है कि हैलोजन लाइट को सजावटी पेपरों से ढका था जिसकी वजह से आग लगी। आस-पास लगे पंखों की वजह से आग और फैल गई।

दिल दहलाने वाले अग्निकांड के बाद जिला प्रशासन भी फास्‍ट हो गया है। कमिश्‍नर योगेश्‍वर राम मिश्र ने भदोही समेत मंडल के तीनों जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी पूजा पंडालों की विधिवत जांच कराएं। फायर शेफ्टी के साथ अन्य मानकों का पालन हो रहा है कि नहीं, जांच करायें। नियमों की अनदेखी करने वाले पंडालों को बंद कराएं। इसके बाद पूजा पंडालों की जांच शुरू कर दी गई है। पंडालों की जांच शुरू होते ही आयोजकों में खलबली मची है। लोग पंडालों से झालरें उतरवाने लगे हैं।

इनकी गयी जान

अग्निकांड में जान गंवाने वालों में हर्षवर्धन (आठ साल), नवीन (दस साल) अंकुश सोनी (12 साल), जया देवी (45 साल) व आरती देवी (48 साल) शामिल हैं। सभी मृतक भदोही जिले के ही विभिन्‍न क्षेत्रों के रहने वाले हैं।