T20 वर्ल्‍ड कप से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, BCCI ने की पुष्टि

जसप्रीत बुमराह

आरयू वेब टीम। पिछले कई दिनों से जिस बात के कयास लगाए जा रहे थे, आखिरकार वो सच हो गया। टी-20 विश्‍व कप से जसप्रीत बुमराह बाहर हो गए हैं। बीसीसीआइ की ओर से आज इसकी पुष्टि कर दी गई है। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि जसप्रीत बुमराह की जगह किसे मौका दिया जाएगा, इसकी भी सूचना जल्दी दे दी जाएगी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम लगातार जसप्रीत बुमराह के फिटनेस का मूल्यांकन कर रही थी। विशेषज्ञों के परामर्श के बाद ही यह निर्णय लिया गया है।

जसप्रीत बुमराह पहले ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला से बाहर हो गए थे। उनकी जगह मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया था। टी-20 विश्वकप से जसप्रीत बुमराह का बाहर होना भारत के लिए बड़ा झटका है। जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी के अगुआ हैं। इसके अलावा डेथ ओवर्स की गेंदबाजी में भी उनको महारत हासिल है।

जसप्रीत बुमराह 140 से ऊपर की गेंदबाजी करने में भी माहिर हैं। आस्ट्रेलियाई पिचों पर उनकी गेंदबाजी भारत के लिए मददगार साबित होती। फिलहाल सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर जसप्रीत बुमराह की जगह टीम इंडिया में किसे मौका मिलेगा। खबर के मुताबिक अगर मोहम्मद शमी फिट होते हैं तो वह जसप्रीत बुमराह की जगह ले सकते हैं। मोहम्मद शमी फिलहाल स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगे। इसके अलावा स्टैंडबाई के रूप में दीपक चाहर भी है।

इससे पहले बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली और खुद कोच राहुल द्रविड़ ने इस बात की उम्मीद जताई थी कि जसप्रीत बुमराह आखरी समय तक ठीक हो सकते हैं। राहुल द्रविड़ ने यह भी कहा था कि जब तक मेडिकल टीम पूरी तरीके से जसप्रीत बुमराह को लेकर अपना मूल्यांकन नहीं करती, तब तक उनके बाहर होने की बात वह नहीं कह सकते। बीच में खबर यह भी आई थी कि जसप्रीत बुमराह को फ्रैक्चर नहीं है।

यह भी पढ़ें- BCCI चीफ सौरव गांगुली का ऐलान, अगले साल अपने पुराने रूप में लौटेगा IPL

उन्हें हल्की चोट है और वह चार से छह सप्ताह के भीतर फिट हो सकते हैं। हालांकि, अब जसप्रीत बुमराह को फिट होने में कितना समय लगेगा, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। जसप्रीत बुमराह लगातार पीठ की चोट से जूझ रहे हैं। काफी दिनों तक खेल से बाहर रहने के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मुकाबलों में वापसी की थी।

यह भी पढ़ें- सुरेश रैना ने की क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्‍यास लेने की घोषणा