तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के घर आईं खुशियां, बेटे ने लिया जन्म

जसप्रीत बुमराह का बेटा

आरयू वेब टीम। भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एशिया कप के बीच में ही निजी कारणों की वजह से वापस इंडिया लौट आए थे। जसप्रीत बुमराह और संजन गणेशन के घर खुशियां आईं हैं। बुमराह ने अपने पिता बनने की खबर खुद शेयर की है।

जसप्रीत बुमराह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि हमारा छोटा परिवार बड़ा हो गया है और हमारा दिल भर गया है, जितना हमने कभी सोचा नहीं था। सोमवार सुबह हमने बेटे अंगद जसप्रीत बुमराह का स्वागत किया है। हम बहुत खुश हैं और हमारे जीवन का ये नया अध्याय अपने साथ जो कुछ भी लेकर आया है। उसके लिए हम इंतजार नहीं कर सकते हैं। जसप्रीत और संजना। इसके बाद उन्होंने दिल वाली इमोजी लगाई है।

गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। फिर उन्होंने फिट होकर आयरलैंड टूर पर टीम इंडिया के लिए वापसी की थी और शानदार गेंदबाजी से सभी को प्रभावित करने में सफल रहे थे। उन्होंने वह दो मैचों में चार विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें- श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका, जसप्रीत बुमराह बाहर!

इसके बाद उन्हें एशिया कप के लिए भारतीय टीम की स्क्वाड में भी जगह मिली थी। पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें गेंदबाजी करने का मौका तो नहीं मिला, लेकिन बल्लेबाजी में उन्होंने जरूर 16 रन बनाए।

जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। जब वह लय में हों तो किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। उन्होंने भारत के लिए 30 टेस्ट मैचों में 128 विकेट, 73 वनडे मैचों में 121 विकेट और 62 टी20 मैचों में 74 विकेट अपने नाम किए हैं।

यह भी पढ़ें- BCCI ने चेतन शर्मा को फिर बनाया चयन समिति का अध्यक्ष, इन पूर्व क्रिकेटरों के नाम पर भी लगी मुहर